अभाविप ने की इंटर में नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग

कटिहार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इंटर में नामांकन की तिथि बढ़ाने क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:11 AM (IST)
अभाविप ने की इंटर में नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग
अभाविप ने की इंटर में नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग

कटिहार। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने इंटर में नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग की हैं। अभाविप के प्रदेश सदस्य विनय ¨सह ने कहा कि इंटर काउंसिल द्धारा निर्धारित तिथि सात अगस्त रखा गया है। कोरोना के बढ़ते घटना को देखते हुए बिहार सरकार द्धारा कई जिलों को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया हैं। इसमें कटिहार जिला भी शामिल हैं। श्री ¨सह ने कहा कि छात्रों की सुविधा को देखते हुए तिथि को निर्धारित किया जाना चाहिए क्योंकि जिले के विभित्र इलाका बाढ़ से भी प्रभावित है। वही नगर सह मंत्री विक्रात ¨सह ने बताया कि अपने जिले के पड़ोसी जिला के छात्र का नामांकन अपने जिले के टेन प्लस स्कूल कॉलेज में एलॉटमेंट किया जाता हैं। सभी जिला में लोकडाउन की वजह से आवागमन की सुविधा पूरी तरह से प्रभावित हैं। इससे छात्रों को नामांकन कराने में परेशानी का सामना करना पर सकता हैं। श्री ¨सह ने जिला प्रशासन से भी इस मामले में पहल की अपील की है। उन्होंने नामांकन की तिथि लॉकडाउन की तिथि 16 अगस्त से आगे बढ़ाने की मांग की है। मौके पर अभिषेक वर्मा, आनंद राय, आशीष झा, पवन मालाकार, कमल ठाकुर, सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी