पांच हजार टेस्टिग करने वाला पहला जिला बना कटिहार

कटिहार। जिले में बुधवार को रिकार्ड 5301 कोरोना जांच की गई। रैपिड एंटीजन किट से पांच

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 10:07 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 10:07 PM (IST)
पांच हजार टेस्टिग करने वाला पहला जिला बना कटिहार
पांच हजार टेस्टिग करने वाला पहला जिला बना कटिहार

कटिहार। जिले में बुधवार को रिकार्ड 5301 कोरोना जांच की गई। रैपिड एंटीजन किट से पांच हजार से अधिक जांच करने वाला कटिहार पहला जिला बना। बताते चलें कि मंगलवार को भी जिले में सबसे अधिक 4730 कोरोना जांच की गई थी। जिला प्रशासन द्वारा कोरोना जांच की संख्या बढ़ाने को लेकर बुधवार को को शहरी क्षेत्र में 12 स्थानों पर जांच शिविर लगाया गया था। इसके अतिरिक्त सभी पीएचसी, अनुमंडल एवं रेफरल अस्पताल में भी रैपिड किट से जांच की गई। शहरी क्षेत्र में बुधवार को कुल 2500 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 2801 लोगों की कोरोना जांच की गई। जांच शिविर में लैब टेक्निसियन व पारा मेडिकल स्टाफ की प्रतिनियुक्ति की गई थी। डॉक्टरों की टीम को भी जांच शिविर से टैग किया गया था। रैपिड किट से जांच को लेकर जिलाधिकारी कंवल तनुज, उपविकास आयुक्त वर्षा सिंह, सिविल सर्जन डा. डीएन पांडेय ने भ्रमण कर विभिन्न जांच शिविर का जायजा लिया। हरिशंकर नायक उच्च विद्यालय, इंदिरा गांधी पुस्तकालय, जगन्नाथ मंदिर स्थित सामुदायिक भवन, आनंद पाठशाला, मध्य विद्यालय बैगना, अंबेदकर कॉलोनी सामुदायिक भवन, मारवाड़ी पाठशाला बड़ाबाजार, रामकंठु स्कूल नयाटोला, एमजेएम महिला कालेज, स्काउटिश पब्लिक स्कूल, रोजितपुर स्कूल एवं मध्य विद्यालय वर्मा कॉलोनी में जांच शिविर लगाया गया। 5301 लोगों की जांच में 154 रिपोर्ट पॉजिटिव मिला। जिलधिकारी ने बताया कि गुरूवार को शहरी क्षेत्र में 15 स्थानों पर कोरोना जांच शिविर लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी