कोरोना को लेकर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

कटिहार। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर हसनगंज प्रखंड क्षेत्र में विशेष अभियान चला

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:42 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:42 PM (IST)
कोरोना को लेकर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान
कोरोना को लेकर पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

कटिहार। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर हसनगंज प्रखंड क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान वाहन चेकिग के साथ-साथ चौक चौराहों पर नियमों को ताक पर रखकर चाय-नाश्ते की दुकान खोलकर मजमा लगाने वालों की खबर ली गई। प्रखंड के इटवा मदरसा चौक पर कोरोना वायरस को लेकर लगे लॉकडाउन के बावजूद चाय नास्ते के दो दुकानदार मो नजीबुल, पिता हजरत अली एवं सौदागर अली, पिता रियाजुद्दीन पर दुकान खोल भीड़ जमा करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। वहीं अब तक थाना क्षेत्र में बिना मास्क पहने लोगों से सात हजार का जुर्माना वसूला गया है। थाना अध्यक्ष संजय कुमार पांडे ने बताया कि कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रशासन की ओर से लगातार लोगों में जागरूकता लाने के साथ-साथ बेवजह बिना मास्क पहने एवं दुकान खोल मजमा लगाने वाले लोगों से जुर्माना वसूलने के साथ साथ अन्य कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी