196 नए पॉजिटिव केस के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 1903

कटिहार। बुधवार को जिले में 196 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:41 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:41 PM (IST)
196 नए पॉजिटिव केस के साथ 
संक्रमितों की संख्या हुई 1903
196 नए पॉजिटिव केस के साथ संक्रमितों की संख्या हुई 1903

कटिहार। बुधवार को जिले में 196 नए कोरोना मरीज मिले हैं। इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 1903 हो गई है। 820 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल एक्टिव केस की संख्या 1083 है।

बताते चलें कि मंगलवार को रैपिड एंटीजन किट से 4730 लोगों की जांच में 220 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट में बुधवार को सदर अस्पताल, पीएचसी एवं शहर के 10 स्थानों पर लगाए गए जांच शिविर में रैपिड एंटीजन किट से हुई कोरोना जांच रिपोर्ट की संख्या इसमें शामिल नहीं है। पिछले एक पखवाड़े के दौरान जिले में कोरोना संक्रमण का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक प्रशासनिक, रेलवे, बैंक एवं पुलिस महकमे के कई पदाधिकारी व कर्मी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सात लोगों की मौत कोरोना की चपेट में आने से हो चुकी है। विभिन्न पीएचसी में भी रैपिड कीट के माध्यम से कोरोना की जांच की जा रही है। शहर के 20 स्थानों पर कोरोना जांच को लेकर शिविर लगाया गया। बता दें कि जिले में जांच की गति में काफी तेजी आई है और अब इसकी सतत मॉनिटरिग भी शुरु कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराई गई। नगर थाना में एक पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय से संबंधित तीन पुलिसकर्मियों को भी कोरोना संक्रमित पाया गया। बताते चलें कि इससे पूर्व भी दो दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था।

chat bot
आपका साथी