चरणबद्ध तरीके से हर रेलकर्मी की हो जांच: यूनियन

कटिहार। रेलवे के कार्मिक विभाग एवं अन्य विभाग में कार्यरत रेलकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2020 06:13 AM (IST)
चरणबद्ध तरीके से हर रेलकर्मी की हो जांच: यूनियन
चरणबद्ध तरीके से हर रेलकर्मी की हो जांच: यूनियन

कटिहार। रेलवे के कार्मिक विभाग एवं अन्य विभाग में कार्यरत रेलकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से अन्य कर्मियों में भी दहशत व्याप्त है। दो दिन पूर्व रेलवे अस्पताल में भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के कारण पूरे रेल अस्पताल को तीन दिन के लिए बंद किया गया था। रेल प्रशासन द्वारा संक्रमण से लड़ने के लिए एवं लोगों को जागरूक करने की दिशा में कई कार्य किए जा रहे हैं। इधर एनएफ रेलवे इंपलाइज यूनियन के मंडल सचिव रूपेश कुमार ने इसे गंभीर स्थिति करार दिया है और रेल प्रशासन से रेलमंडल अंतर्गत कार्यरत सभी रेल कर्मचारियों का चरणबद्ध तरीके से कोरोना जांच कराने की मांग की है। इधर एनएफ रेलवे मजदूर यूनियन ने भी इंप्लाइज यूनियन की इस मांग का समर्थन किया है। मजदूर यूनियन के शाखा सचिव उमाशंकर ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डीआरएम द्वारा तत्काल कार्यालय बंद कराकर इसे सैनिटाइज कराने की पहल सराहनीय है।

chat bot
आपका साथी