स्वास्थ्य समिति कार्यालय को किया गया सील

कटिहार। जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के तीन कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 09:38 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 09:38 PM (IST)
स्वास्थ्य समिति कार्यालय को किया गया सील
स्वास्थ्य समिति कार्यालय को किया गया सील

कटिहार। जिला स्वास्थ्य समिति कार्यालय के तीन कर्मियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्वास्थ्य समिति कार्यालय को तत्काल बंद कर दिया गया है। कर्मियों को तत्काल घर से ही काम करने का निर्देश दिया गया है। कोरोना को लेकर स्वास्थ्य समिति द्वारा किए जाने वाले आपातकालीन सेवा को चालू रखा गया है। डीएचएस कार्यालय को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। सोमवार से पूर्ववत कार्यालय में कार्य संपादित होगा। बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग में अब तक तीन चिकित्सक एवं आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इनमें एक स्वास्थ्यकर्मी की रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद आइसोलेशन वार्ड से डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने के बाद सामान्य मरीज भी इलाज के लिए सदर अस्पताल ओपीडी में नहीं पहुंच रहे हैं। बुधवार को रेलकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर डीआरएम कार्यालय को सील कर सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। समाहरणालय, परिवहन विभाग, जिला जनसंपर्क कार्यालय में भी कोरोना संक्रमण का मामला सामने आ चुका है। पुलिस महकमे में भी एक दर्जन पुलिसकर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों से एहतियात बरतने एवं घर से बाहर निकलने पर अनिवार्य रूप से मास्क का उपयोग करने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी