प्रवासियों के लिए प्राणपुर में बनाए गए 61 क्वारंटाइन केंद्र

कटिहार। प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों का सिलसिला जार

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:06 AM (IST)
प्रवासियों के लिए प्राणपुर में 
बनाए गए 61 क्वारंटाइन केंद्र
प्रवासियों के लिए प्राणपुर में बनाए गए 61 क्वारंटाइन केंद्र

कटिहार। प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी मजदूरों का सिलसिला जारी है। श्रमिक स्पेशल ट्रेन से हर रोज बड़ी संख्या में प्रवासी पहुंच रहे हैं। बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों को 14 दिन क्वारंटाइन करने के लिए प्रखंड क्षेत्र में 61 क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। कोरोना संक्रमण से बुरी तरह प्रभावित दिल्ली, मुंबई सहित 11 शहरों को छोड़ अन्य स्थानों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य जांच के बाद होम क्वारंटाइन में भेजा जा रहा है। सीओ विनय कुमार ने बताया कि प्रखंड में कुल 61 क्वारंटाइन सेंटर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 6214 प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाईन सेंटर भेजा गया है। प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में समुचित सुविधा के साथ भोजन एवं नाश्ता उपलब्ध कराया जा रहा है। क्वारंटाइन सेंटर में 14 दिन की अवधि पूरा करने के बाद प्रवासी मजदूरों को घर वापस भेजा जाएगा। सीओ ने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में आवासित लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए योग व्यायाम के टिप्स भी दिए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी