बारसोई बाजार का हाईस्कूल पारा हुआ सील

कटिहार। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन को लेकर प्रशासनिक सजगता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 10:17 PM (IST)
बारसोई बाजार का हाईस्कूल पारा हुआ सील
बारसोई बाजार का हाईस्कूल पारा हुआ सील

कटिहार। कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए कंटेनमेंट जोन को लेकर प्रशासनिक सजगता काफी बढ़ी है। नगर पंचायत के रास चौक के निकट स्थित हाई स्कूल पाड़ा को अनुमंडलाधिकारी पवन कुमार मंडल, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित, अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह तथा थानाध्यक्ष की मौजूदगी में सील किया गया। रास चौक के निकट एसएच 98 से बारसोई बाजार में प्रवेश करने वाले सड़क को भी हाई स्कूल के पास सील कर दिया गया है। बता दें कि बारसोई बाजार में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है और इसमें सबसे ज्यादा हाई स्कूल के आसपास बंगाली टोला में लोग संक्रमित हुए। संक्रमितों की चेन को तोड़ने के लिए उक्त मोहल्ले में बाहर के लोगों का आना जाना व प्रवेश निषेध कर दिया गया है। यहां संक्रमित लोग होम क्वारंटाइन में रह रहे हैं। एसडीओ पवन कुमार मंडल ने कहा कि जब तक यहां लोग होम क्वॉरेंटाइन में स्वस्थ लाभ कर रहे हैं, तब तक यहां बाहरी लोगों का आना जाना निषेध रहेगा। साथ ही यह सड़क बंद रहेगा तथा मोहल्ले के अन्य सड़कों पर भी बाहरी लोगों का प्रवेश निषेध है।

chat bot
आपका साथी