तीन चिकित्सकों के संक्रमित होने से सीएचसी की आपात सेवा ठप

कटिहार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा में चिकित्सकों की कमी के कारण शनिवार से आपा

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:24 PM (IST)
तीन चिकित्सकों के संक्रमित होने 
से सीएचसी की आपात सेवा ठप
तीन चिकित्सकों के संक्रमित होने से सीएचसी की आपात सेवा ठप

कटिहार। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डंडखोरा में चिकित्सकों की कमी के कारण शनिवार से आपातकालीन सेवा बंद कर दी गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार ने बताया कि अस्पताल में चिकित्सकों की कमी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में प्रतिनियुक्त दंत चिकित्सक और दो आयुष चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो गये हैं। ऐसे में मात्र दो चिकित्सक ही वर्तमान में कार्यरत हैं। वहीं प्रतिनियुक्त एक चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति रद कर वापस बुला लिया गया है। ऐसे में ओपीडी, नियमित टीकाकरण सहित कोरोना मरीजों को 24 घंटे चिकित्सकीय सलाह एवं उपचार की व्यवस्था में अस्पताल प्रबंधन को परेशानी हो रही है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि

चिकित्सकों की कमी की जानकारी सिविल सर्जन को मौखिक रूप से दे दी गई है। चिकित्सकों की कमी दूर होने के बाद आपातकालीन सेवा शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी