चक्रवात से फसल क्षति मुआवजा के लिए मांगा गया 15.79 करोड़ का आवंटन

कटिहार। यास तूफान के कारण आंधी और बारिश के कारण जिले में गरमा एवं बागवानी फसलों को बड़े पैमाने पर क्षति हुई है। 11341.59 हेक्टेयर में लगी फसल को नुकसान हुआ है। विभाग द्वारा फसल क्षति का सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि के भुगतान के लिए विभाग से 15.79 करोड़ का आवंटन मांगा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 10:11 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 10:11 PM (IST)
चक्रवात से फसल क्षति मुआवजा के लिए  मांगा गया 15.79 करोड़ का आवंटन
चक्रवात से फसल क्षति मुआवजा के लिए मांगा गया 15.79 करोड़ का आवंटन

कटिहार। यास तूफान के कारण आंधी और बारिश के कारण जिले में गरमा एवं बागवानी फसलों को बड़े पैमाने पर क्षति हुई है। 11341.59 हेक्टेयर में लगी फसल को नुकसान हुआ है। विभाग द्वारा फसल क्षति का सर्वे कराकर प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि के भुगतान के लिए विभाग से 15.79 करोड़ का आवंटन मांगा गया है।

कृषि विभाग द्वारा जिले में फसल क्षति का सर्वे करा 11341.59 हेक्टेयर में लगी फसल को क्षति होने संबंधी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है। गरमा धान,मक्का, पटसन और सब्जी की

की 10077.18 हेक्टेयर में लगी फसल के नुकसान के लिए मुआवजा के लिए को लेकर 15.31 करोड़ तथा बागवानी फसल में आम,लीची,मखाना की 264.95 हेक्टेयर में लगी फसल के नुकसान को लेकर 48.45 लाख आवंटन की मांग की गई है। राशि आवंटन के बाद किसानों से क्षतिपूर्ति के भुगतान को लेकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जिले के सभी 16 प्रखंडों में यास तूफान से हुई फसलों की क्षति बलरामपुर,आजमनगर, प्राणपुर, डंडखोरा, कदवा, मनिहारी, अमदाबाद, बारसोई, कटिहार, कोढ़ा, बरारी, फलका, समेली सहित जिले के सभी 16 प्रखंडों में गरमा धान,मकई, पटवा, सब्जी, मखना, आम, लीची, मूंग आदि फसलों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। फसल क्षति को लेकर सरकार द्वारा बागवानी फसल के लिए 18500 रूपया प्रति हेक्टेयर तथा गरमा घान,मक्का आदि फसल के लिए 13500 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से क्षतिपूर्ति राशि दिए जाने का निर्देश है। जिले में हर वर्ष प्राकृति आपदा से सैकड़ों हेक्टेयर में लगी फसल को नुकसान होता है।

बाढ़ से हुई फसल क्षति के मुआवजे से वंचित हैं 7133 किसान

जिले में पिछले वर्ष आई बाढ़ से 19 हजार 650 हेक्टेयर में लगी फसल की क्षति हुई थी जिसको लेकर मुख्यालय से 19 करोड़ 90 लाख का आवंटन फसल क्षति के लिए मिला था जिसमें 34301 किसानों को 17 करोड़ 28 लाख रुपये मुआवजा राशि का भुगतान संबंधित किसानों के खाता में कर दिया गया। अब भी 7133 किसानों को फसल क्षतिपूर्ति की राशि नहीं मिल पाई है।

विभागीय पदाधिकारी ने बताया कि 2.62 करोड़ की राशि का भुगतान लाभुक किसान के आधार लिक,बैक खाता नंबर और बैंकआइएफसी कोड मे गड़बड़ी होने के कारण भुगतान नही हो पाया है। विभागीय स्तर से त्रुटि को दूर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी