थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही परिसर में प्रवेश की मिल रही है अनुमति

कटिहार। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर महिला कालेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 10:01 PM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 10:01 PM (IST)
थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही परिसर 
में प्रवेश की मिल रही है अनुमति
थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही परिसर में प्रवेश की मिल रही है अनुमति

कटिहार। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर महिला कालेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इंटर में नामांकन कराने आने वाली छात्राओं और उनके अभिभावक को प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही कालेज परिसर में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। नामांकन के लिए बनाए गए काउंटर पर भी शारीरिक दूरी बनाए रखने को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. रमेश कुमार सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार इंटरमीडिएट नामांकन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। शारीरिक दूरी बनाए रखने को लेकर विषवार अलग अलग काउंटर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 350 छात्राओं का नामांकन लिया जा चुका हैं। छात्राओं ने भी इंटर के नामांकन की तिथि बढ़ाने की मांग प्राचार्य से की है।

chat bot
आपका साथी