सीएम ने योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

संवाद सहयोगी कटिहार नगर विकास व आवास विभाग द्वारा नगर निगम व नगर पंचायत की विभिन्न योजना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:47 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:52 PM (IST)
सीएम ने योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन
सीएम ने योजनाओं का किया शिलान्यास व उद्घाटन

संवाद सहयोगी, कटिहार: नगर विकास व आवास विभाग द्वारा नगर निगम व नगर पंचायत की विभिन्न योजना का उद्घाटन, शिलान्यास व स्वयं सहायता समूह के बीच ऋण वितरण समारोह का आयोजन नगर भवन में किया गया। पटना से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। इस अवसर पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद थे। 97 स्वयं सहायता समूह के बीच ऋण वितरण भी किया गया। नगर भवन में आयोजित समारोह में राज्यसभा सांसद डा अशफाक करीम,डीएम उदयन मिश्रा,एसपी विकास कुमार, बीएमपी कमांडेट दिलनवाज अहमद,चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष विमल सिंह बैगनी, निर्वतमान उपमेयर सूरज प्रकाश राय,नगर पंचायत मनिहारी की मुख्य पार्षद ममता देवी,भाजपा जिला अध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो, पुर्व मेयर मंजूर खान, नगर निगम आयुक्त मनोज कुमार, मनिहारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रंजीत कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे। सीएम ने विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास पटना से रिमोट द्वारा किया। डिप्टी सीएम ने नगर विकास विभाग द्वारा संचालित योजना व केंद्र प्रयोजित योजनाओं की चर्चा की। सीएम ने वर्चुअल माध्यम से एसएचजी के बीच ऋण वितरण व प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को चाबी सौंपी। सीएम ने 15 वर्षों में राज्य में हुए विकास कार्यों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने व आवागमन को बेहतर बनाने को लेकर बाइपास व फ्लाईओवर निर्माण पर विशेष बल दिया गया है।। जलनिकासी को लेकर ड्रेनेज सिस्टम योजना पर भी चर्चा की। इस मौके पर डीएम ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 78 लाभुक तथा नगर पंचायत मनिहारी के 19 लाभुको को आवास की चाबी सौंपी गई है। मनिहारी नगर पंचायत में जल नल योजना के तहत तीन करोड़ की प्राक्कलित राशि से जलापूर्ति योजना की आधारशिला मुख्यमंत्री ने रखी है। नगर आयुक्त ने बताया बताया कि दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन योजना के तहत अभी तक 512 एसएचजी का गठन किया जा चुका है। नगर निगम क्षेत्र में 83 एसएचजी व मनिहारी नगर पंचायत के 19 एसएचजी के बीच ऋण का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मोजूद डीएम, सांसद व नगर आयुक्त ने लाभुकों को आवास योजना की चाबी सौंपी। स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित सामग्री से संबंधित स्टाल भी लगाया गया था। इस अवसर पर नगर निगम के अभियंता अमर झा,अजय सिंह सहित निवर्तमान निगम पार्षद मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी