खाद की कालाबाजारी को लेकर एसडीओ ने किया निरीक्षण

संवाद सूत्र हसनगंज (कटिहार) खाद की हो रही कालाबजारी को देखते हुए शनिवार को हसनगंज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:42 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:42 PM (IST)
खाद की कालाबाजारी को लेकर एसडीओ ने किया निरीक्षण
खाद की कालाबाजारी को लेकर एसडीओ ने किया निरीक्षण

संवाद सूत्र, हसनगंज (कटिहार): खाद की हो रही कालाबजारी को देखते हुए शनिवार को हसनगंज प्रखंड में एसडीओ शंकर शरण ओमी ने खाद दुकानों का निरीक्षण किया। इसकी भनक लगते ही अन्य खाद विक्रेताओं के बीच हड़कंप मच गया और अधिकतर खाद बिक्रेता अपनी दुकान बंद कर चलते बने।

इस संदर्भ में एसडीओ शंकर शरण ओमी ने बताया कि जिले में खासकर डीएपी खाद की कालाबाजारी और निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्यों पर खाद बिक्री करने को लेकर सूचनाएं मिल रही है। उसी को लेकर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर कुछ खाद दुकानों का निरीक्षण किया गया है। कालाबजारी को लेकर लगातार जांच जारी रहेगा। इसी बीच किसान मनोज कुमार सिंह ने एसडीओ से खाद नहीं मिलने की शिकायत की तो उन्होंने कहा अगर कोई दुकानदार खाद की कालाबजारी करता है तो इसकी सूचना दें। उसपर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी