धूमधाम से मनाया गया कार्तिक उरांव जयंती समारोह

संवाद सहयोगी कटिहार कटिहार आदिवासी विकास परिषद द्वारा धूमधाम से कार्तिक उरांव की ज

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 12:27 AM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 12:27 AM (IST)
धूमधाम से मनाया गया कार्तिक उरांव जयंती समारोह
धूमधाम से मनाया गया कार्तिक उरांव जयंती समारोह

संवाद सहयोगी, कटिहार: कटिहार आदिवासी विकास परिषद द्वारा धूमधाम से कार्तिक उरांव की जयंती समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष सुग्रीव उरांव ने की। कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि युग पुरुष कार्तिक उरांव ने समाज को एकसूत्र में बांधने का काम किया। उन्होंने जीवन पर्यंत मूलवासी को संगठित रहते हुए अपने अधिकारों के लिए सजग रहने को लेकर जागरूक किया। वक्ताओं ने उनके द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने की अपील की। इस मौके पर आदिवासी विकास परिषद के उप सचिव राधा उरांव, महासचिव राजेश उरांव, सचिव सत्येन्द्र उरांव ,ललिता तिर्की मौजूद थे।

विधिक जागरूकता शिविर में कल्याणकारी योजना व अधिकारों की दी गई जानकारी संवाद सहयोगी कटिहार: पैन इंडिया अवेयरनेस एवं आउटरीच कैंपेन के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज बलराम दूबे के निर्देश पर न्यायालय प्रांगण में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला जज ने किया। जिला जज ने कहा कि नालसा द्वारा आमलोगों को कानून से संबधित जानकारी व उनके अधिकारों की जानकारी देने के लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं। शिविर में आपदा पीड़ित, तस्करी व यौन शोषण पीड़ित के लिए विधिक सहायता , असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए, मानसिक रूप से बीमार व मानसिक रूप से दिव्यांग को दी जाने वाली सहायता तथा गरीबी उन्मूलन योजनाओं प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन पर विशेष रूप से चर्चा की गई। आदिवासियों के अधिकारों का संरक्षण प्रवर्तन सहित अन्य विषयों से संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से दी गई। विधिक सेवा प्राधिकार के संचिव सह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश विपुल कुमार सिंहा ने शिविर में इससे संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर प्रधान प्रथम एडीजे श्रृषि कुमार सिंह, द्वितीय पवन कुमार झा, सत्यनारायण साह, सुशील कुमार त्रिपाटी, बीके पांडे, नीरज कुमार, अफजल आलम मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी