चौपाल: सजने लगी चौपाल, विकास पर हो रहा सवाल -

संवाद सूत्र कदवा (कटिहार) कदवा में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन संपन्न होने के साथ हीं ग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 Oct 2021 12:25 AM (IST) Updated:Sun, 31 Oct 2021 12:25 AM (IST)
चौपाल: सजने लगी चौपाल, विकास पर हो रहा सवाल

-
चौपाल: सजने लगी चौपाल, विकास पर हो रहा सवाल -

संवाद सूत्र, कदवा (कटिहार): कदवा में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन संपन्न होने के साथ हीं गांव एवं चौक पर सजने वाली चौपाल में भीड़ के साथ चुनावी चर्चा जोर पकड़ने लगी है द्य नामांकन के बाद विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की तस्वीर भी साफ हो गई है द्य लोगों के बीच प्रत्याशी के विभिन्न पक्षों के आकलन के साथ जातिगत समीकरणों की भी चर्चा होने लगी है द्य लोग अपने-अपने तर्कों के साथ विभिन्न प्रत्याशी के भाग्य का अनुमान लगाने में जुटे हुए हैं द्य तर्क-वितर्क में विभिन्न प्रत्याशी को मिलने वाले वोटों पर बाजी तक लगने लगी है द्य कदवा में नौवें चरण में आगामी 29 नवंबर को मतदान होना है। क्षेत्र के सागराथ पंचायत में सजी चुनावी चौपाल में राजेश कुमार लाल ने बताया कि लोग ऐसे प्रतिनिधि का चयन करें जिससे पंचायत का सर्वांगीण विकास हो सके द्य साथ हीं दलाली प्रथा एवं भ्रष्टाचार पर रोक लग सके द्य जबकि निरंजन दास ने कहा कि पांच वर्षों में जनता को प्रतिनिधि चुनने का मौका मिलता है द्य सोच समझ कर पंचायत का विकास करने वाले प्रतिनिधि को हीं प्राथमिकता दी जाएगी द्य जबकि सुरेश विश्वास ने बताया कि जनता को उसका हक दिलाने वाला शिक्षित एवं समाजसेवी प्रतिनिधि की जरुरत है द्य भावनाओं से ऊपर उठ कर सभी जाति धर्म को एक साथ लेकर चलते हुए विकास करने वालों का हीं चयन किया जाएगा द्य वहीं दीपक दास ने कहा कि झूठे वादे करके वोट लेने वालों से सावधान रहना होगा। बहरहाल क्षेत्र में चुनावी चर्चाओं का दौर जोर शोर से चल रहा है द्य विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपनी जीत पक्का करने के अभियान में जनता जनार्दन के चौकठ पर दस्तक दे रहे हैं द्य वहीं मतदाता बड़ी चतुराई से गांव की सरकार चुनने के अभियान में सर्वे कर रहे हैं द्य

chat bot
आपका साथी