जब दूल्हा की जगह छोटे भाई को लेने पड़े सात फेरे

कटिहार। मंडप भी सज चुका था बस बारात आनी बाकी थी। इसी बीच आयी एक सूचना ने दुल्हन के परिव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:50 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 12:50 AM (IST)
जब दूल्हा की जगह छोटे भाई को लेने पड़े सात फेरे
जब दूल्हा की जगह छोटे भाई को लेने पड़े सात फेरे

कटिहार। मंडप भी सज चुका था बस बारात आनी बाकी थी। इसी बीच आयी एक सूचना ने दुल्हन के परिवार वालों को ही नहीं पूरे गांव वालों के पैर की जमीन खिसक गई। मामला फलका थाना क्षेत्र के गोविदपुर गांव का है। यहां बारात कटिहार प्रखंड के इस्लामपुर से आनी थी। गोविदपुर गांववासी स्व. रामू शर्मा की छोटी पुत्री की शादी इस्लामपुर निवासी अभिलाष दास के बड़े पुत्र नरेश दास से तय हुई थी। इसी बीच दुल्हन के परिजनों को यह भनक लगी थी नरेश दास शादी शुदा और एक बच्चे का भी पिता है। इस जानकारी पर ग्रामीणों ने झांसा देकर अभिलाष दास व उसके छोटे बेटे बंटी कुमार को गांव बुलाया। उसके गांव आते ही ग्रामीणों ने दोनों को बंधक बना लिया। बाद में ग्रामीणों ने पंचायत बुलायी और इसमें लड़की पक्ष ने शादी शुदा लड़के से शादी नहीं करने और शादी को लेकर हुए खर्च के रूप में डेढ़ लाख रुपये की मांग की। इधर पैसा खर्च कर चुके अभिलाष दास ने जब इसमें असमर्थता जतायी तो ग्रामीण उग्र हो गए। इस पर उसके छोटे पुत्र बंटी ने भाई की जगह खुद शादी करने का प्रस्ताव रखा। इस पर तत्काल ही बंटी की शादी की उक्त लड़की से करायी गई। दूल्हे के छोटे भाई बंटी कुमार के इस निर्णय से गम में डूबे दुल्हन के परिवार से एक बार पुन: खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने भी इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। शादी में मुखिया प्रतिनिधि परमानंद शर्मा, सरपंच प्रतिनिधि सदानंद मंडल, समिति सदस्य मनोज मंडल सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी