बारसोई के एकशल्ला में 1.23 करोड़ से होगा पंचायत सरकार भवन का निर्माण

कटिहार। बारसोई प्रखंड की एकशल्ला पंचायत में पंचायत सरकार भवन सहित नगर पंचायत क्षेत्र में

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:52 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:11 AM (IST)
बारसोई के एकशल्ला में 1.23 करोड़ से होगा पंचायत सरकार भवन का निर्माण
बारसोई के एकशल्ला में 1.23 करोड़ से होगा पंचायत सरकार भवन का निर्माण

कटिहार। बारसोई प्रखंड की एकशल्ला पंचायत में पंचायत सरकार भवन सहित नगर पंचायत क्षेत्र में दो सड़कों की आधारशिला विधान पार्षद अशोक अग्रवाल ने रविवार को रखी। एक करोड़ 23 लाख की लागत से बनने वाले पंचायत सरकार भवन की आधारशिला एकशल्ला के राजीव गांधी भवन सह पंचायत भवन प्रांगण में रखी गई। बता दें कि बारसोई प्रखंड में पूर्व में चार पंचायत सरकार भवन का निर्माण हुआ है। रविवार को पांचवें सरकार भवन की आधारशिला रखी गई। इस मौके पर एमएलसी श्री अग्रवाल ने कहा कि सरकार की योजना के तहत प्रत्येक पंचायत में सरकार भवन बनना है। इसको लेकर चरणबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक्सल्ला के बाद लगुआ पंचायत में उक्त भवन की स्वीकृति मिली है। जल्द ही वहां भी शिलान्यास किया जाएगा। यहां यह भी बता दें कि पूर्व में बने चार पंचायत सरकार भवन की अब तक उपयोगिता शून्य है। बिघोर पंचायत में बने सरकार भवन को वहां के लोगों ने शौचालय बना दिया है। वहीं बेलवा, चापाखोर, बिघोर और सुल्तानपुर पंचायत वर्तमान में नगर पंचायत का हिस्सा बन चुका है और वहां बने भवन बेकार पड़े हैं। सुल्तानपुर में उक्त भवन से सटे राजीव गांधी भवन में दमकल कर्मियों का आवास है। इस संबंध में एमएलसी श्री अग्रवाल ने कहा कि दूसरे चरण में जो सरकार भवनों का निर्माण होगा, उसके बाद सरकार अपनी योजना के तहत सभी सरकार भवनों का उपयोग करेगी। पहले चरण में बने हुए भवनों का भी प्रयोग होने लगेगा। उन्होंने कहा कि पहले छह पंचायत में एक सरकार भवन दिया गया था। जिस पर अमल करना काफी टेढ़ी खीर साबित हो रही थी। इसलिए उक्त योजना को तत्काल स्थगित किया गया था। अब नए सिरे से पंचायत भवन बन रहे हैं। वही एक्सल्ला पंचायत सरकार भवन की आधारशिला रखने के बाद उन्होंने नगर पंचायत स्थित वार्ड संख्या 12 के भाग बारसोई मोहल्ले में कृषि फार्म के अंदर एवं रघुनाथपुर में 14वें वित्त आयोग से बनने वाले सड़कों की आधारशिला मुख्य पार्षद अमृता देवी की उपस्थिति में रखा। इस अवसर पर मुखिया राधाकांत घोष, उप मुखिया अंजली देवी, पंसस राजीव रंजन राय, पैक्स अध्यक्ष अनवर आलम, वार्ड सदस्य भावेश दास, किशन चंद्र दास, चंदन दास, गुनाई दास, नजमुल हक, हारून रशीद, नगर पंचायत के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रिकू सिंह, मामून, रशीद, धर्मेंद्र सिंह, प्रमोद साह, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि सुनील कुमार साह, अनिल कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी