10 माह से उद्घाटन की बाट जोह रहा बरारी सीएचसी

कटिहार। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर प्रखंड के बीआरसी चौक गुरू

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 02:01 AM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 02:01 AM (IST)
10 माह से उद्घाटन की बाट जोह रहा बरारी सीएचसी
10 माह से उद्घाटन की बाट जोह रहा बरारी सीएचसी

कटिहार। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने को लेकर प्रखंड के बीआरसी चौक गुरूबाजार में लगभग 1.25 करोड़ की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र 10 माह से उद्घाटन की बाट जोह रहा है। मुकम्मल स्वास्थ्य सुविधा को लेकर लोग इंतजार कर रहे हैं। लेकिन उन्हें बेहतर सुविधा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बता दें कि केंद्र का उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों होना था। इसकी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई थी, लेकिन अचानक कार्यक्रम बदलने के बाद यह केंद्र उद्घाटन की बाट जोह रहा है। जबकि केंद्र की शुरूआत नहीं होने के कारण बड़ी आबादी सुविधा से वंचित है। बता दें कि बरारी पंचायत, लक्ष्मीपुर, पश्चिमी बारीनगर पंचायत सहित भैंसदीरा, सोती आदि दर्जनों गांवों के मरीजों को इलाज के लिए रेलवे फाटक पार कर रेफरल अस्पताल बरारी पहुंचना पड़ता है। इसके कारण उन्हें काफी परेशानी होती है। रेल फाटक बंद रहने पर समय पर गंभीर मरीजों को अस्पताल पहुंचाना भी मुश्किल होता है। फिलहाल यह केंद्र महज विभागीय कार्यक्रम और बैठक के लिए उपयोग में लाया जा रहा है और मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं।

chat bot
आपका साथी