आवास निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों को बीडीओ ने दी चेतावनी

कटिहार। आवास योजना के लाभुकों द्वारा राशि उठाव करने के बाद भी निर्माण नहीं कराने पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jun 2019 12:48 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jun 2019 12:48 AM (IST)
आवास निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों को बीडीओ ने दी चेतावनी
आवास निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों को बीडीओ ने दी चेतावनी

कटिहार। आवास योजना के लाभुकों द्वारा राशि उठाव करने के बाद भी निर्माण नहीं कराने पर बीडीओ ने गहरी नारागजी व्यक्त की है। जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में मिले आवास का निर्माण नहीं हो पाया है। इसको लेकर बीडीओ छाया कुमारी लगातार पंचायतों का भ्रमण कर आवास योजना के धरातलीय स्थिति का जायजा ले रही है। उन्होंने आवास निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों को चेतावनी देते हुए शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराने की बात कही। जानकारी के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 व 2017-18 में कुल 2747 लाभुकों का पंजीयन हुआ था। जांच के दौरान 2156 लाभुकों को प्रथम ़िकस्त की राशि भेजी गई। इसमें महज 802 लाभुकों ने आवास का निर्माण कराया है। प्रखंड के 14 पंचायत के लिए महज आठ आवास सहायक कार्यरत हैं। बीडीओ ने बताया कि आवास निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों को लाल व सफेद नोटिस तामिला किया जा रहा है। बीडीओ ने कहा कि आवास निर्माण नहीं कराने वाले लाभुकों पर कार्रवाई की जाएगी।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी