स्वास्थ्य शिविर में 163 गर्भवती महिलाओं की गई जांच

कटिहार। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 12:53 AM (IST) Updated:Tue, 10 Dec 2019 06:11 AM (IST)
स्वास्थ्य शिविर में 163 गर्भवती महिलाओं की गई जांच
स्वास्थ्य शिविर में 163 गर्भवती महिलाओं की गई जांच

कटिहार। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान को लेकर सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलका में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की देखरेख प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. पीके सिंह कर रहे थे। शिविर में काफी संख्या में गर्भवती महिलाएं जांच कराने पहुंची थी। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. पीके सिंह ने बताया कि मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने हेतु सरकार महत्वकांक्षी योजना चला रही है और यह योजना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। उन्होंने आगे बताया कि शिविर में करीब एक सौ 63 गर्भवती महिलाएं पहुंची। जिन्हें प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा सभी गर्भवती महिलाओं के बीच अल्पाहार के रूप में अंडा, केला, सेब आदि का वितरण किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि गर्भवती होने के दौरान महिलाओं को स्वयं और पल रहे शिशु का बेहतर स्वास्थ्य के मद्देनजर अल्पाहार को शामिल किया गया है। प्रत्येक माह के नौ तारीख को नियमित रुप से शिविर का आयोजन किया जाता है। इस दिन प्रत्येक गर्भवती महिला का प्रसव पूर्व जांच चिकित्सक द्वारा किया जाता है। इस दिन प्रसव पूर्व जांच के साथ-साथ आवश्यक पैथोलॉजिकल जांच तथा एचबी, ब्लड ग्रुप, ब्लड सुगर, एचआईवी आदि का जांच शिविर में किया जाता है। शिविर में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार, डाटा ऑपरेटर पवन कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मुस्ताक अंसारी, केयर इंडिया की अभिजीत कुमार, एएनएम रंजना रानी, रंजू कुमारी, मधुमाला, प्रबीला, प्रेमलता, रानी गुलाबी, प्रतिभा, संगीता कुमारी, सोनी कुमारी, सुनीता कुमारी, कंचन कुमारी, स्वास्थ्य कर्मी मु. अफजल, प्रमोद कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी