अपहृत बालक की बरामदगी के साथ दो अपहर्ता भी गिरफ्तार

कटिहार। सालमारी ओपी के ढोलमारा से अपहृत तीन वर्षीय बालक रोहित कुमार को पुलिस ने त्वरित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 07:28 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 07:28 PM (IST)
अपहृत बालक की बरामदगी के 
साथ दो अपहर्ता भी गिरफ्तार
अपहृत बालक की बरामदगी के साथ दो अपहर्ता भी गिरफ्तार

कटिहार। सालमारी ओपी के ढोलमारा से अपहृत तीन वर्षीय बालक रोहित कुमार को पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बरामद कर लिया है। पुलिस ने महिला सहित दो अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले पर एसडीपीओ प्रेमनाथ राम ने बताया कि ढोलमारा गांव के विक्रम रविदास का तीन वर्षीय पुत्र रोहित कुमार सोमवार को घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान गांव की ही हिना देवी बच्चे को गोद में ले कर वहां से फरार हो गई। स्वजनों द्वारा खोजबीन के क्रम में बच्चे का कोई पता नहीं चलने पर सालमारी ओपी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सालमारी, बलिया बेलौन, आजमनगर, थानाध्यक्ष के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी की गई। सोमवार की देर रात में बलिया बेलौन थाना के जीगीन गांव से मुन्ना साह के घर से बच्चे को बरामद किया। आरोपित हिना देवी एवं मून्ना साह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद बच्चे के स्वजनों का कहना है की एक माह पूर्व बच्चे को कुछ रूपया दे कर किसी को पालने के लिए देने की मांग महिला कर रही थी.। बच्चे की मां द्वारा मना किए जाने पर मासूम का अपहरण कर लिया गया। मानव तस्करी की आशंका पर एसडीपीओ ने कहा कि सभी बिदु को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच की जा रही है. सालमारी ओपी अध्यक्ष शादाबुल हक ने ने बताया कि बच्चे के पिता के लिखित आवेदन पर अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। बरामद बच्चे को उसकी मां के हवाले कर दिया गया है. छापामरी टीम में सालमारी ओपी अध्यक्ष सहित बलिया बेलौन थाना अध्यक्ष संजय दास, कमलानन्द सिंह, श्याम शंकर प्रसाद शामिल थे।

chat bot
आपका साथी