योग दिवस पर मंडलस्तर पर होगा भाजपा कार्यकर्ताओं का योगाभ्यास

कटिहार। जिला भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो की अध्यक्षता मे सर्किट हाउस में हुई। बैठक में पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के दिशा-निर्देश पर 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 10:07 PM (IST)
योग दिवस पर मंडलस्तर पर होगा
भाजपा कार्यकर्ताओं का योगाभ्यास
योग दिवस पर मंडलस्तर पर होगा भाजपा कार्यकर्ताओं का योगाभ्यास

कटिहार। जिला भाजपा की बैठक जिलाध्यक्ष लक्खी प्रसाद महतो की अध्यक्षता मे सर्किट हाउस में हुई। बैठक में पार्टी के पदाधिकारी मौजूद थे। जिलाध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश के दिशा-निर्देश पर 23 जून को श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम बूथ स्तर पर छह जुलाई तक चलेगा। पार्टी की ओर से 21 जून को योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी मंडल स्तर पर योगाभ्यास का आयोजन किया जाएगा। 25 जून को कांग्रेस के आपातकाल को काला दिवस के रूप में मनाना जाएगा। भाजपा ने वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करने का भी निर्णय लिया है। बैठक में बताया गया कि सभी कार्यक्रमों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर सभी विधानसभा के प्रभारी एवं सह प्रभारी का चयन भी किया गया। जिसमें कटिहार विधानसभा के प्रभारी धर्म नाथ तिवारी एवं सह प्रभारी शोभा जायसवाल, कोढ़ा विधानसभा के प्रभारी बबन कुमार झा, सह प्रभारी राजकुमार राय, बरारी विधानसभा प्रभारी विरेंद्र यादव, सह प्रभारी शांति जायसवाल, मनिहारी विधानसभा प्रभारी कैलाश सिंह, सह प्रभारी छाया तिवारी, प्राणपुर विधानसभा प्रभारी दिलीप वर्मा, सह प्रभारी मानिक मालाकार, बलरामपुर विधानसभा के प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी मनोज झा तथा कदवा विधानसभा के प्रभारी प्रेम प्रकाश गुड्डू और सह प्रभारी ओम प्रकाश यादव बनाए गए हैं। पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन को लेकर कई बिदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए इसका पालन करने की बात कही गई। बैठक मे भाजपा के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी