पंचायत में स्वास्थ्य सेवा बहाल करना प्रतिनिधियों के लिए होगी चुनौती

संसू सत्तरकटैया ( सहरसा ) प्रखंड के आधे दर्जन पंचायतों में वर्षों से चिकित्सीय व्यवस्था ठप है। इन पंचायतों में चुनाव पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा चिकित्सीय व्यवस्था सु²ढ़ बनाने का आश्वासन पंचायत वासियों को दिया गया था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 11:34 PM (IST)
पंचायत में स्वास्थ्य सेवा बहाल करना  प्रतिनिधियों के लिए होगी चुनौती
पंचायत में स्वास्थ्य सेवा बहाल करना प्रतिनिधियों के लिए होगी चुनौती

संसू, सत्तरकटैया ( सहरसा ): प्रखंड के आधे दर्जन पंचायतों में वर्षों से चिकित्सीय व्यवस्था ठप है। इन पंचायतों में चुनाव पूर्व निर्वाचित प्रतिनिधियों द्वारा चिकित्सीय व्यवस्था सु²ढ़ बनाने का आश्वासन पंचायत वासियों को दिया गया था। मगर विभागीय शिथिलता के कारण यहां चिकित्सीय व्यवस्था

सुचारु रुप से संचालित करवाना निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए चुनौती से कम नहीं होगी।

------------

यहां नहीं है स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन

--------------

प्रखंड के बारा , बरहशेर , ओकाही , शाहपुर , भेलवा आदि पंचायतों में भवन के अभाव में यहां चिकित्सा कर्मी भी नहीं रहते हैं। यही कारण है कि इन पंचायतों में वर्षों से स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्णतया ठप है। पीएचसी पंचगछिया के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. रमेश कुमार सिंह द्वारा हर पंचायतों में एएनएम के पदस्थापित होने एवं चिकित्सीय व्यवस्था संचालित होने की दावा किया जा रहा है। जबकि आम लोगों ने सालभर में किसी विशेष या विभागीय कार्यक्रम के दौरान एएनएम का दर्शन तक नहीं होता है।

---------------

प्रतिनिधियों का है कहना

-------------

बारा पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया प्रेम शंकर कुमार , भेलवा पंचायत के मुखिया अंजय कुमार , बरहशेर के मुखिया किरण देवी , ओकाही के मुखिया अरुण यादव एवं शाहपुर के मुखिया अरुणा कुमारी का कहना हैं कि वर्षों से ठप्प स्वास्थ्य ब्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करवाना मेरी पहली प्राथमिकता है। स्वास्थ्य केंद्र हेतु भवन निर्माण करवा नियमित एएनएम व स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति हेतु विभागीय अधिकारियों से संपर्क कर प्रयास शुरु कर दिया गया है।

-------------

संस, सहरसा: जिले में दूसरे चरण से पंचायत चुनाव प्रारंभ हुआ। दूसरे चरण में कहरा प्रखंड में कुल 62.48 फीसद मतदान हुआ जिसमें 55.49 फीसद पुरूष और 69.46 फीसद महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। तीसरे चरण में पतरघट प्रखंड में कुल 61.83 फीसद मतदान हुआ, जिसमें 56.65 फीसद पुरूष और महिला मतदाताओं ने 67.34 फीसद मतदान किया। चौथे चरण में सत्तर कटैया प्रखंड में कुल 68.07 फीसद मतदान हुआ।

chat bot
आपका साथी