अमदाबाद में 69 प्रतिशत हुआ मतदान

संवाद सूत्र अमदाबाद (कटिहार) अमदाबाद प्रखंड में प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव संपन्न हो गया। यहां लगभग 69 प्रतिशत मतदान हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 11:23 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 11:23 PM (IST)
अमदाबाद में 69 प्रतिशत हुआ मतदान
अमदाबाद में 69 प्रतिशत हुआ मतदान

संवाद सूत्र, अमदाबाद (कटिहार): अमदाबाद प्रखंड में प्रशासनिक सुरक्षा व्यवस्था के बीच पंचायत चुनाव संपन्न हो गया। यहां लगभग 69 प्रतिशत मतदान हुआ।

बताते चलें कि अमदाबाद प्रखंड के 12 पंचायतों में मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद, वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य पद को लेकर वोट डाला गया। चुनाव संपन्न होने के साथ ही पिछले कई दिनों से जारी चुनावी चहल पहल भी थम गया। इधर विभिन्न पदों के लिए चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी एवं उनके समर्थक अपनी हार-जीत को लेकर आकलन करने में जुट गए हैं।

बताते चलें कि अमदाबाद प्रखंड के 12 पंचायत के 177 बूथों पर सोमवार को मतदान कार्य संपन्न हुआ। मतदान कार्य को लेकर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी, सीओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट आदि लगातार विभिन्न बूथों पर घूम कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे। दूसरी तरफ डीएम एवं एसपी ने भी अमदाबाद पहुंच कर चुनाव कार्य का जायजा लिया।

दिनभर लगी रही गहमा गहमी:

बताते चलें कि मतदान के दौरान दिनभर गहमागहमी लगी रही। बूथों के आसपास विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एवं उनके समर्थकों में दिनभर गहमागहमी रही। वे लोग वोट देकर लौट रहे मतदाताओं की नब्ज टटोलने का प्रयास करते दिखे। हालांकि मतदाताओं की चुप्पी के बाद भी कई प्रत्याशी अपनी अपनी जीत के दावे करने में जुट गये हैं। इस बार पुराने प्रत्याशियों के अतिरिक्त कई नये चेहरे भी विकास के दावे के साथ चुनावी समर में हैं। मतदान के साथ ही सभी प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटी एवं इवीएम में बंद हो गया है। अब 17 नवंबर को मतगणना के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

chat bot
आपका साथी