निर्भीक होकर चुनाव कराएं मतदानकर्मी: डीएम

कटिहार। अमदाबाद प्रखंड में सातवें चरण के तहत 15 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को जिलाधिकारी उदयन मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय पहुंचे एवं मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Nov 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 14 Nov 2021 08:20 PM (IST)
निर्भीक होकर चुनाव कराएं मतदानकर्मी: डीएम
निर्भीक होकर चुनाव कराएं मतदानकर्मी: डीएम

कटिहार। अमदाबाद प्रखंड में सातवें चरण के तहत 15 नवंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को जिलाधिकारी उदयन मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार अमदाबाद प्रखंड मुख्यालय पहुंचे एवं मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। चुनाव को लेकर मतदान कर्मियों को उनके संबंधित बूथों तक भेजने को लेकर इंद्रावती उच्च विद्यालय अमदाबाद से मॉनिटरिग की जा रही थी। जहां प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश पायरट सहित अन्य कर्मी भी मौजूद थे। रविवार को इंद्रावती उच्च विद्यालय में जिलाधिकारी एवं एसपी ने मतदान कर्मियों को सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदान कर्मियों से कहा कि आपलोग निर्भीक होकर मतदान कराएंगे। मतदान संध्या पांच बजे तक ही होना है। पांच बजे के बाद वोट डालने के लिए लाइन में कोई व्यक्ति नहीं लगेगा। उन्होंने बोगस वोट पर नियंत्रण को लेकर बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के बाद ही वोटिग कराने का निर्देश दिया। साथ ही कहा कि यदि किसी बूथ पर नियुक्त पीठासीन पदाधिकारी सुस्त किस्म के हैं तो उस बूथ के अन्य मतदान कर्मी सजग रहेंगे। बताया कि मतदान के दौरान नाव से पेट्रोलिग भी होगी। इसके अतिरिक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट इत्यादि भी लगातार मॉनिटरिग करेंगे। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने चुनाव कार्य से जुड़े अन्य दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं एसपी विकास कुमार ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर पुख्ता तैयारी की गई है। दंगा निरोधक गाड़ी उपलब्ध है एवं अतिरिक्त बल भी मौजूद रहेगा। किसी भी तरह की सुरक्षात्मक समस्या उत्पन्न होने पर सूचना मिलने के पांच मिनट के अंदर सहायता पहुंचाई जाएगी। इसके लिए पुलिस पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी भी नियुक्त हैं। साथ ही मतदान कर्मियों को भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान कराने के लिए प्रेरित किया। साथ ही कहा कि संध्या पांच बजे के बाद जो व्यक्ति लाइन में लगेगा, संबंधित मतदान कर्मी इस बाबत सूचना देंगे। ऐसे व्यक्ति पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मैके पर एसडीओ कुमार सिद्धार्थ, डीएसपी मनोज कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी