जागरूक मतदाताओं ने पहले किया मतदान, फिर जलपान

कटिहार। बलरामपुर प्रखंड में रविवार को पांचवें चरण के लिए हुए मतदान में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रखंड के सभी 168 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 12:21 AM (IST)
जागरूक मतदाताओं ने पहले 
किया मतदान, फिर जलपान
जागरूक मतदाताओं ने पहले किया मतदान, फिर जलपान

कटिहार। बलरामपुर प्रखंड में रविवार को पांचवें चरण के लिए हुए मतदान में लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रखंड के सभी 168 मतदान केन्द्रों पर सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया था। मतदान के शुरुआती दौर में कई मतदान केंद्रों पर पहले दो घंटे मतदान की गति काफी धीमी रही थी। लेकिन कुछ ही समय बाद मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों पर उमड़ पड़ी। मतदाताओं ने पहले मतदान, फिर जलपान की तर्ज पर वोट डालने मतदान केंद्र पर पहुंचे। दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप एवं गर्मी के कारण मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को परेशानी भी उठानी पड़ी। लेकिन फिर भी मतदाताओं ने जोश दिखाते हुए इस कड़ी धूप में भी मतदान किया। लगभग सभी मतदान केंद्रों पर पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा थी। धूप एवं गर्मी की परवाह किए बिना महिला मतदाता वोट गिराने के लिए घंटों कतार में खड़ी दिखी। पहली बार पंचायत चुनाव ईवीएम से कराए जाने से महिला एवं वृद्ध मतदाताओं को काफी परेशानी का सामना करते देखा गया। मतदान में हो रहे विलंब की वजह से कतार में खड़े मतदाताओं को अपनी बारी के लिए काफी प्रतीक्षा करना पड़ रहा था। प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर 168 बूथ बनाए गए थे। पूरे प्रखंड को 12 सेक्टर एवं 12 सहायक सेक्टरों में बांटा गया था। मतदान के साथ ही कुल 373 पदों के लिए 1268 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम एवं मतपेटी में बंद हो गया है। इसकी मतगणना मंगलवार को होगी।

chat bot
आपका साथी