फलका में हुआ 60 प्रतिशत मतदान

कटिहार। फलका प्रखंड में चौथे चरण के तहत पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। यहां लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के साथ ही विभिन्न पदों के 1621 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम एवं मतपेटियों में बंद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 09:43 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 09:43 PM (IST)
फलका में हुआ 60 प्रतिशत मतदान
फलका में हुआ 60 प्रतिशत मतदान

कटिहार। फलका प्रखंड में चौथे चरण के तहत पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। यहां लगभग 60 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के साथ ही विभिन्न पदों के 1621 उम्मीदवारों का भाग्य इवीएम एवं मतपेटियों में बंद हो गया। उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला 22 व 23 अक्टूबर को होगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात से शाम पांच बजे तक मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ। बारिश के बीच ही मतदाता मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए। मतदान में महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। बायोमेट्रिक के सुचारू रूप से काम नहीं करने के कारण अन्य विकल्प के साथ मतदान कराया गया। बताया गया कि नेटवर्क समस्या के कारण बायोमेट्रिक सुचारू रूप से काम नहीं कर रहा था। प्रखंड के कई मतदान केन्द्रों पर अत्यधिक भीड़ के साथ लंबी कतारें देखी गई। प्रखंड के तेरह पंचायतों में 414 पदों के लिए 1621 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपना किस्मत आजमा रहे हैं। कुछ मतदान केंद्रों पर देर शाम तक मतदान का कार्य जारी था। मतदान के बाद ईवीएम तथा मतपेटियों को मतगणना केंद्र पर पहुंचाने का सिलसिला शुरु हो गया। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए प्रत्येक बूथों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। मतों की गिनती कटिहार में होगी। मतदान के दौरान जिलाधिकारी उदयन मिश्रा तथा आरक्षी अधीक्षक विकास कुमार मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। वही शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में पंचायत चुनाव संपन्न कराने को लेकर बीडीओ मधु कुमारी, सीओ दिवाकर कुमार, राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन, बीईओ राम दहीम प्रसाद, सीडीपीओ उषा किरण, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी अवधेश कुमार सिंह, स्वच्छता के प्रखंड समन्वयक अवधेश कुमार पाठक, थानाध्यक्ष उमेश पासवान, पोठिया ओपी अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय आदि जायजा लेते रहे।

chat bot
आपका साथी