मनसाही में थमा चुनाव प्रचार, मतदान 20 को

कटिहार। मनसाही में आगामी 20 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार अभियान सोमवार को समाप्त हो गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों के द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:42 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:46 PM (IST)
मनसाही में थमा चुनाव प्रचार, मतदान 20 को
मनसाही में थमा चुनाव प्रचार, मतदान 20 को

कटिहार। मनसाही में आगामी 20 अक्टूबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रचार अभियान सोमवार को समाप्त हो गया। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों के द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया गया और भीड़ के साथ जुलूस निकालते हुए मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया गया। प्रचार अभियान खत्म होने के बाद सभी प्रत्याशी जीत के दावे करते नजर आए और मतदाताओं को रिझाने में जुटे रहे। 20 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। चुनाव को लेकर कुल 97 बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों को पांच सेक्टर में बांटा गया है। सभी सेक्टर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। सभी बूथों पर मतदान कर्मियों के अलावे सुरक्षा के भी कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। प्रशासन द्वारा सभी मतदाताओं से बिना किसी डर और भय के निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गई है। मनसाही में इस बार 54,000 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए योग्य उम्मीदवारों को वोट देकर अपने जनप्रतिनिधि का चयन करेंगे। मनसाही में जिन सीटों के लिए चुनाव होने है, उनमें जिला परिषद का एक, मुखिया एवं सरपंच का सात-सात, पंचायत समिति सदस्य का नौ, वार्ड सदस्य एवं पंच सदस्य पद के 95 - 95 सीटों को मिलाकर कुल 214 पदों पर चुनाव कराए जाने हैं। जिसको लेकर कुल 822 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। हालांकि नामांकन के दौरान ही 20 पंच सदस्यों के विरोध में कोई दूसरा खड़ा नहीं होने के कारण इन 20 सीटों पर 20 उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। जबकि बांकी सीटों के लिए 20 अक्टूबर को मतदान होगा।

chat bot
आपका साथी