क्षेत्रीय भ्रमण कर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं प्रत्याशी

कटिहार। त्योहारों का मौसम शुरु होने के साथ हीं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की चर्चा भी तेज हो गई है। वहीं विभिन्न पदों पर भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशी मतदाताओं को पूजा की बधाई देने के साथ अपने लिए मंगल कामना का आशीर्वाद मांग रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 12:22 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 12:22 AM (IST)
क्षेत्रीय भ्रमण कर मतदाताओं   से आशीर्वाद ले रहे हैं प्रत्याशी
क्षेत्रीय भ्रमण कर मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहे हैं प्रत्याशी

कटिहार। त्योहारों का मौसम शुरु होने के साथ हीं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी की चर्चा भी तेज हो गई है। वहीं विभिन्न पदों पर भाग्य आजमाने वाले प्रत्याशी मतदाताओं को पूजा की बधाई देने के साथ अपने लिए मंगल कामना का आशीर्वाद मांग रहे हैं।

दुर्गापूजा के साथ हीं शुरु होने वाली पर्वों की श्रृंखला का निवर्तमान से लेकर संभावित प्रत्याशी भरपूर लाभ लेने के फिराक में हैं। यूं तो कदवा में नौवें चरण में आगामी 29 नवम्बर को चुनाव होना है जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया 23 अक्टूबर से शुरु हो जाएगी। दुर्गा पूजा के अवसर पर विभिन्न प्रत्याशियों के द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर मतदाताओं से आशीर्वाद लेने की होड़ लगी रही। वहीं विभिन्न मंदिरों में भी प्रत्याशी के द्वारा विजयी होने की मन्नत मांगने की भीड़ लगी रही द्य इसके साथ हीं गांव की चौपाल से लेकर छोटे मोटे चौक चौराहों पर चुनावी चर्चा पुरजोर होने लगी है। मतदाताओं की गोलबंदी के साथ चुनाव को लेकर उनकी राय भी आने लगी है।

प्रखंड के शेखपुरा पंचायत के मतदाता मु इकबाल ने बताया कि अब मतदाता विकास देखती है। पंचायत चुनाव के मतदाता जाति विभेद से ऊपर उठ कर विकास करने वाले को हीं चुनेगी। वहीं अजय शर्मा ने कहा कि प्रत्याशी के चुनाव पूर्व झूठे आश्वासन को जनता ने भांप लिया है। जो जनता के दुख दर्द के बीच खड़ा होगा उसे हीं प्रतिनिधि चुनेंगे। जबकि राजेश शर्मा ने कहा कि कई प्रत्याशी बेवजह वोट कटुआ के रुप में आते हैं। उससे सावधान रह कर सही प्रत्याशी का चयन करेंगे। वहीं बिनोद शर्मा ने चर्चा को आगे बढ़ाते हुए कहा कि अबकी बार विकास हीं मुख्य मुद्दा होगा। विभिन्न जगहों पर लोग चुनावी चर्चा में तल्लीन हैं द्य इस बीच प्रत्याशी भी देवी देवताओं से मन्नत मांगते हुए जनता जनार्दन के दरवाजे पर पहुंच कर पूजा की बधाई के साथ अपने लिए आशीर्वाद मांग कर रहे हैं द्य मतदाता भी प्रत्याशी का गुणा भाग कर जनमत तैयार करते दिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी