पंचायत चुनाव में लगाए गए 1968 मतदानकर्मी

कटिहार। द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को कटिहार कुर्सेला डंडखोरा व हसनगंज प्रखंड में होने वाले मतदान को लेकर 1968 मतदानकर्मी को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। 297 मतदान केन्द्र एंव 201 मतदान केंद्र भवनों पर एक तीन के अनुपात में 49 पुलिस पदाधिकारी एवं 147 सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:40 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:40 PM (IST)
पंचायत चुनाव में लगाए गए 1968 मतदानकर्मी
पंचायत चुनाव में लगाए गए 1968 मतदानकर्मी

कटिहार। द्वितीय चरण के पंचायत चुनाव को लेकर बुधवार को कटिहार, कुर्सेला, डंडखोरा व हसनगंज प्रखंड में होने वाले मतदान को लेकर 1968 मतदानकर्मी को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। 297 मतदान केन्द्र एंव 201 मतदान केंद्र भवनों पर एक तीन के अनुपात में 49 पुलिस पदाधिकारी एवं 147 सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अतरिक्त 157 पुलिस पदाधिकारी एवं 471 सशक्त बल की तैनाती पीसीसीपी के साथ की गयी है। वही सेक्टर पदाधिकारी के साथ 47 पुलिस पदाधिकारी व 141सशक्त बलों को लगाया गया है। जबकि ईवीएम कलस्टर पर 27 पुलिस पदाधिकारी तथा 61सशस्त्र बल को प्रतिनियुक्त किया गया है। चार प्रखंड के लिये पांच जोनल पदाधिकारी के साथ पांच पुलिस पदाधिकारी व 15 सशस्त्र बल तैनात किये गये है। विधि व्यवस्था संधारण को लेकर भी 236 पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

वहीं इस चुनाव में 1968 मतदानकर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिसमें सदर प्रखंड में 594,कुर्सेला में 390, डंडखोरा 552 तथा हसनगंज में 432 मतदानकर्मी को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न बाद पांच बजे तक होगा। पंचायत चुनाव को लेकर जिला स्तर पर बनाया गया नियंत्रण कक्ष

चार प्रखंडों में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर जिलास्तर पर तीन नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। मतदान को लेकर किसी तरह की जानकारी व शिकायत 06452-242400,239025,239026 नंबर पर किया जा सकता है।

वार्ड सदस्य व पंच के लिए 103 निर्विरोध निर्वाचित

द्वितीय चरण के चुनाव में जिले के चार प्रखंड से पंच व वार्ड सदस्य के 103 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं।

chat bot
आपका साथी