चाय की चुस्कियों के साथ दलान पर जमने लगी चुनावी चौकड़ी

कटिहार। चुनाव की तिथि ज्यों ज्यों निकट आते जा रही है। क्षेत्र में निवर्तमान के साथ संभावित प्रत्याशी के जनसंपर्क अभियान में तेजी आ गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 10:51 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 10:51 PM (IST)
चाय की चुस्कियों के साथ दलान  पर जमने लगी चुनावी चौकड़ी
चाय की चुस्कियों के साथ दलान पर जमने लगी चुनावी चौकड़ी

कटिहार। चुनाव की तिथि ज्यों ज्यों निकट आते जा रही है। क्षेत्र में निवर्तमान के साथ संभावित प्रत्याशी के जनसंपर्क अभियान में तेजी आ गई है। गांव के चौपाल से लेकर चौक चौराहों पर लोगों की चौकड़ी जमने लगी है द्य क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में संभावित प्रत्याशी के भ्रमण से चुनावी माहौल गर्म होने लगा है। वहीं मतदाता भी अब प्रत्याशी के पक्ष एवं विपक्ष में तर्क देकर चर्चा को आगे बढ़ा रहे हैं। कुम्हरी गांव में चुनावी चौपाल में बैठे लोगों ने चर्चा करते हुए कहा कि पांच वर्षों में गांव की सरकार बनाने का अवसर मिलता है। लोगों को सोच समझ कर प्रतिनिधि का चयन करना चाहिए। चर्चा में कुम्हरी निवासी राजेन्द्र झा ने बताया कि पंचायत के विकास के लिए समर्पित प्रत्याशी को मत देना चाहिए। ताकि पंचायत का सर्वांगीण विकास हो सके। जबकि प्रमोद मालाकार ने कहा कि जनता के सुख-दुख में जो तत्पर रहे, उसे जनता का आशीर्वाद मिलना चाहिए जबकि कुम्हरी के ही मिथिलेश राय ने कहा कि शिक्षित एवं समझदार प्रत्याशी से हीं पंचायत का समुचित विकास संभव है। लोगों को जाति विभेद से ऊपर उठ कर कार्य करने वाले प्रतिनिधि का चयन करना चाहिए। वहीं प्रशांत सिंह कुशवाहा ने कहा कि लोगों के लिए सर्व सुलभ उपलब्ध रहने वाले प्रत्याशी की जरुरत है। जो अपना विकास नहीं पंचायत का विकास कर सके। जबकि विनय कुमार ने कहा कि चुनाव में सोच समझ कर मतदान करने की जरुरत है। ताकि अगले पांच वर्षों तक मलाल नहीं रहे। विभिन्न जगहों पर लोग अपने अपने तर्कों के साथ प्रत्याशी को कसौटी पर तौलना शुरु कर दिया है। वहीं विभिन्न प्रत्याशी सुबह से लेकर देर शाम तक जनता के चौखट पर दस्तक देने के अभियान में जुटे हैं।

chat bot
आपका साथी