बरारी की 21 पंचायतों में तीन निवर्तमान मुखिया ही बचा पाए अपनी कुर्सी

संवाद सहयोगी कटिहार बरारी प्रखंड के 21 पंचायतों के लिए पांचवे चरण का चुनाव तीन नवंबर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Nov 2021 08:03 PM (IST) Updated:Sat, 13 Nov 2021 08:03 PM (IST)
बरारी की 21 पंचायतों में तीन निवर्तमान मुखिया ही बचा पाए अपनी कुर्सी
बरारी की 21 पंचायतों में तीन निवर्तमान मुखिया ही बचा पाए अपनी कुर्सी

संवाद सहयोगी, कटिहार: बरारी प्रखंड के 21 पंचायतों के लिए पांचवे चरण का चुनाव तीन नवंबर को कराया गया था। शनिवार को तिनगछिया बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र में शातिपूर्ण माहौल में वोटों की गिनती कराई गई। वार्ड सदस्य सहित अन्य पदों के लिए मतगणना देर शाम तक जारी रही। पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर करीब 90 प्रतिशत नए चेहरे ने जीत दर्ज की है। मतदाताओं ने नये चेहरे पर भरोसा करते हुए जीत का सेहरा पहनाया है। बरारी में मुखिया के 21 पद पर हुए चुनाव में 18 नये चेहरे चुनकर आए हैं। उत्तरी भंडारतल पंचायत से मुखिया पद पर नवल किशोर कौशिक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भूपेन्द्र यादव को पांच वोटों के अंतर से पराजित कर रोमांचक जीत दर्ज की है। पंचायत समिति सदस्य पद पर अधिकांश नए प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। वही जिला परिषद

की सभी तीन सीट पर नए चेहरे ने जीत दर्ज की है।

नविर्वाचित जिला परिषद सदस्य

को निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ व मुखिया, सरपंच,पंचायत समिति सदस्य, वार्ड

सदस्य व पंच पद के विजयी प्रत्याशी को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा प्रमाणपत्र दिया गया। देर शाम तक सरपंच, वार्ड सदस्य सहित अन्य पदों के लिए मतगणना जारी रहा। बरारी प्रखंड से नवनिर्वाचित मुखिया

-----------------------

पंचायत ------- नवनिर्वाचित मुखिया

लक्ष्मीपुर - रेखा देवी

रौनिया - कौशल किशोर यादव

सिसिया - शबीना खातून

पूर्वी बारीनगर - जैनुल निशा

पश्चिमी बारीनगर - आइदा महापारा खानम

गुरमेला - राजकुमार यादव

सिक्कट - मेहरून निशा

कांतनगर - उमाकांत सिंह

सुखासन - फुरकुन निशा

दुर्गापुर - अम्मारा खातून

सकरेली - जनार्दन प्रसाद साह

उत्त्तरी भंडारतल -।नवल किशोर कौशिक

विशनपुर - गोपाल मंडल

दक्षिणी भंडारतल - मो. इब्राहिम

बरेटा - मेहरुल निशा

काबर- चंद्रकला देवी

वैसा गोविदपुर - अब्दुल मतीन

जगदीशपुर - नुजरत बानो

मोहना चांदपुर-ललिता देवी

बकिया सुखाय: रजिया बेगम

सूजापुर- मोहम्मद मिकाइल।

------------------------

पंचायत समिति सदस्य

---------------------------------------------------------------

रौनिया - अंबिका देवी

सिसिया निर्वाचन क्षेत्र संख्या 19 - मंजूर आलम

सिसिया निर्वाचन क्षेत्र संख्या 20 - जैनुल आबेदीन

लक्ष्मीपुर -एक: रैनी कौर

लक्ष्मीपुर - दो : छोटे लाल ऋषि

जगदीशपुर-- रेहाना खातुन

बरेटा ----- मुस्तफा मंसूरी ------------------------

जिला परिषद सदस्य

-------------------------------------------------------------

1. निर्वाचन क्षेत्र संख्या 12:- शबाना प्रवीण

2. निर्वाचन क्षेत्र संख्या आठ: गुणसागर पासवान

3. निर्वाचन क्षेत्र संख्या नौ: प्रियंका देवी

chat bot
आपका साथी