एंबुलेंस खरीदारी के लिए विकास मित्र के साथ बैठक

कटिहार। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से प्रत्येक प्रखंड के लिए दो ए

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 09:19 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 09:19 PM (IST)
एंबुलेंस खरीदारी के लिए 
विकास मित्र के साथ बैठक
एंबुलेंस खरीदारी के लिए विकास मित्र के साथ बैठक

कटिहार। जिलाधिकारी के निर्देश पर मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से प्रत्येक प्रखंड के लिए दो एंबुलेंस के क्रय को लेकर प्रखंड मुख्यालय सभागार में विकास मित्र के साथ बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रेखा कुमारी ने किया। इस मौके पर अवर प्रवर्तन निरीक्षक चैतन्य कुमार, जीपीएस अवधेश कुमार सिंह, राजस्व अधिकारी आरिफ हुसैन मौजूद थे। बैठक में बीडीओ ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रखंड में दो एंबुलेंस मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से किया जाना है। इसके लिए परिवहन योजना के आवेदकों को एम्बुलेंस खरीद का विकल्प भी दिया जाएगा। इच्छुक आवेदक एंबुलेंस क्रय के लिए अपनी सहमति दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि दो आवेदकों ने एम्बुलेंस क्रय के लिए सहमति पत्र दिया है तथा एक नया आवेदन भी आया है। अवर प्रवर्तन निरीक्षक ने कहा कि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना से अनुदान पर दो एंबुलेंस क्रय का प्रावधान किया गया है जिसमें एक एससी, एसटी एवं एक अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए है। एंबुलेंस क्रय पर दो लाख की राशि का अनुदान दिया जाएगा। एंबुलेंस क्रय करने के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित है। बैठक में प्रखंड के सभी विकास मित्र मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी