रेल परिसर में ऑटो और टोटो स्टेंड बनाने की मांग

कटिहार। रेलवे स्टेशन परिसर में आटो व टोटो का स्टेंड नहीं होने से चालकों को काफी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 10:06 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 10:06 PM (IST)
रेल परिसर में ऑटो और
टोटो स्टेंड बनाने की मांग
रेल परिसर में ऑटो और टोटो स्टेंड बनाने की मांग

कटिहार। रेलवे स्टेशन परिसर में आटो व टोटो का स्टेंड नहीं होने से चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर गुरुवार को आटो व टोटो चालकों की अहम बैठक हुई। बैठक में स्टेंड के नहीं होने से हो रही परेशानी व इसकी अनिवार्यता पर विस्तार से चर्चा की गई। मौके पर मौजूद युवा राजद के बिहार प्रदेश सचिव आशु पाडे ने कहा कि रेल से सफर करने वाले यात्रियों के लिए आटो व टोटो की अनिवार्यता किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में स्टेशन परिसर में स्टेंड का निर्धारण नहीं होने से आटो व टोटो चालकों के साथ यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। चालक रात्रि में खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। उन्होंने रेलवे प्रशासन से यात्रीं एवं ऑटो व टोटो चालकों की परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द इसका निदान निकालने की मांग की। उन्होंने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसकी पूरी जवाबदेही रेलवे प्रशासन की होगी। इस मौके पर सुधीर, शंभू पासवान, चंदन, संजय महतो, निजाम, पप्पू खान, सहित अन्य चालक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी