आर्ट आफ लिविग के सहयोग से किया जाएगा कौशल विकास

संवाद सहयोगी कटिहार शहर के चाणक्य टावर में आर्ट आफ लिविग के श्री श्री रविशंकर के दिशा-निर्देश पर एक बैठक का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 10:32 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 10:32 PM (IST)
आर्ट आफ लिविग के सहयोग से  
किया जाएगा कौशल विकास
आर्ट आफ लिविग के सहयोग से किया जाएगा कौशल विकास

संवाद सहयोगी, कटिहार: शहर के चाणक्य टावर में आर्ट आफ लिविग के श्री श्री रविशंकर के दिशा-निर्देश पर एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेंगलुरु से स्वामी विष्णु चैतन्य विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुख्य प्रशिक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने किया। बैठक में आर्ट आफ लिविग के तत्वावधान में डिस्टिक डेवलपमेंट कमेटी के प्रमुख राजेश गुरनानी बनाए गए। इस अवसर पर गुरु पूजा कर भजन एवं प्रवचन के बाद कार्यक्रम मुस्कुराहट की नींव रखी गई। कार्यक्रम मुस्कुराहट के बारे में बताते हुए स्वामी विष्णु चैतन्य ने कहा कि सर्व प्रथम युवा नेतृत्व को प्रशिक्षण दिया जाएगा। बताया कि इसमें जीवन जीने की कला को विकसित करके खुशहाल जीवन का आधार प्रस्तुत किया जाएगा। स्वाबलंबन और आत्मनिर्भरता की चर्चा करते हुए स्वामी ने गुरनानी के स्वाबलंबन पैटर्न की सराहना करते हुए उसी दिशा में काम को आगे बढ़ाते हुए कौशल विकास के कार्यक्रम को आर्ट ऑफ लिविग के सहयोग से जिले में शुरू किया जाएगा। जिला प्रशिक्षक मनोज ने योग पर प्रकाश डालते हुए सुदर्शन क्रिया, नाड़ी व्यायाम, ़खुश रहने की कला, शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने हेतु योग आसन आदि की जानकारी जिले के लोगों को दी जा रही है। डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमेटी के प्रमुख ने कहा कि लोगों को आध्यात्मिक आंदोलन के तर्ज पर जन जागरण अभियान चलाकर कोरोना के नये वायरस से जिले के लोगों में प्रतिरोधक क्षमता का विकास बढ़ाने का कार्य किया जायेगा। इस अवसर पर राजेश गुप्ता, नितेश कुमार उर्फ निक्कू सिंह, राजिद खान, आमिर खान, महेंद्र प्रसाद मंडल, बिनोद महलदार, लक्ष्मी कांत, मुन्ना सिंह, राजकिशोर पासवान, कलावती देवी, भुरिया देवी, शालिग्राम सिंह, प्रतिमा तामंग, सुबोध मिश्रा, सिद्दीक अंसारी , राजेश यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी