स्वास्थ्य विभाग के 34 एंबुलेंस में 22 की हालत खस्ता, मरम्मत की दरकार

कटिहार। गंभीर मरीजों को अस्पताल लाने एवं रेफर होने की स्थिति में हायर सेंटर के अस्पतालों तक ले जाने के लिए जिले के 16 प्रखडों में 34 सरकारी एंबुलेंस हैं जिनमें से 12 नया एंबुलेंस है और शेष 22 एंबुलेंस छह से सात वर्ष पुराना होने के कारण खस्ता हाल में है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 09:27 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 09:27 PM (IST)
स्वास्थ्य विभाग के 34 एंबुलेंस में
22 की हालत खस्ता, मरम्मत की दरकार
स्वास्थ्य विभाग के 34 एंबुलेंस में 22 की हालत खस्ता, मरम्मत की दरकार

कटिहार। गंभीर मरीजों को अस्पताल लाने एवं रेफर होने की स्थिति में हायर सेंटर के अस्पतालों तक ले जाने के लिए जिले के 16 प्रखडों में 34 सरकारी एंबुलेंस हैं जिनमें से 12 नया एंबुलेंस है और शेष 22 एंबुलेंस छह से सात वर्ष पुराना होने के कारण खस्ता हाल में है।

विभागीय उदासीनता के कारण मरम्मत नहीं हो पाने के कारण पूर्णिया, सिलीगुड़ी एवं पटना रेफर किए मरीजों को ले जाने में खस्ताहाल एंबुलेंस से मरीजों एवं एम्बुलेंस चालक को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सदर अस्पताल के सात एंबुलेंस में एक ही ठीक स्थिति में है। छह एंबुलेंस को मरम्मत की दरकार है। समय समय पर मरम्मत नहीं हो पाने के कारण एंबुलेंस की हालत जर्जर हो गई है। गंभीर रोगियों को इलाज के लिए बाहर ले जाने की स्थिति में बीच रास्ते में ही एंबुलेंस खराब होने की आशंका बनी रहती है। अधिकांश मामलों में कुछ हद तक दुरूस्त 12 एंबुलेंस के भरोसे ही जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों से मरीजों को हायर सेंटर तक ले जाया जाता है। समय पर एंबुलेंस उपलब्ध नहीं हो पाने के कारण कई बार मरीजों के स्वजन को अधिक भाड़ा देकर निजी एम्बुलेंस लेना पड़ता है। एंबुलेंस चालकों ने बताया कि जिले के सरकारी अस्पतालों में 34 एंबुलेंस है। इसमें 12 एंबुलेंस दो से तीन वर्ष पूर्व की है। 12 नए एंबुलेंस की हालत कुछ हद तक ठीक है। शेष 22 एम्बुलेंस मरम्मत के अभाव में खस्ता हाल में है। चालकों ने बताया कि बारसोई से मरीजों को सदर अस्पताल तक लाने में एंबुलेंस की हालत जर्जर होने के कारण ढ़ाई घंटे तक का समय लग जाता है। पटना, सिलीगुड़ी आदि स्थानों तक मरीजों को खस्ताहल एम्बुलेंस से भगवान भरोसे ही पहुंचाया जाता है। इस संबंध में एम्बुलेंस कट्रोलिग ऑफिसर प्रभात सिंह ने बताया कि 34 एम्बुलेंस में आठ एंबुलेंस का परिचालन योग्य अवधि समाप्त हो गया है। इसकी जानकारी जिला स्वास्थ्य समिति को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी