विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

संवाद सूत्रकटिहार विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाईद्वारा जागरूकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 11:34 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 11:34 PM (IST)
विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली
विश्व एड्स दिवस पर निकाली गई जागरूकता रैली

संवाद सूत्र,कटिहार: विश्व एड्स दिवस के अवसर पर बुधवार को जिला एड्स बचाव एवं नियंत्रण इकाई,द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर कार्यशाला का भी आयोजन किया गया। सिविल सर्जन डा. डीएन पांडेय , जिला प्रतिरक्षण पदाधिाकरी डा. डीएन झा, एसीएमओ तथा एआरटी केंद्र के चिकित्सा पदाधिाकरी द्वारा हरी झंडी दिखा रैली को रवाना किया गया। रैली के माध्यम से एड्स से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। रैली सदर असपताल से निकलकर शहीद चौक होते हुए बिनोदपुर, कालीबाड़ी सहित शहर के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए सदर अस्पताल पहुंचकर संपन्न हुआ। सदर अस्पताल के सभागार में एचआईवी, एड्स पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सिविल सर्जन ने एचआईवी से बचाव की जानकारी देते हुए कहा कि एचआईवी संक्रमित के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए। एचआईवी पीड़ितों को सरकारी स्तर से मिलने वाली सहायता व चिकित्सा सुविधा की भी जानकारी दी गई। पीपीटीसीटी काउंसलर आभा कुमारी गर्भव्ती का इलाज व प्रसव पूर्व एचआईवी जांच से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर कैसर सहावी, दिनेश कुमार कुशवाहा, एसटीएस योगेंद्र पाल, अजय मिश्रा, कमल किशोर रजक, संजय कुमार, मनोज कुमार, वीरेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सुलेखा कुमारी, अनुराधा सिन्हा आदि मौजूद थे।

--------------------

फोटो:01 केएटी 4

संवाद सूत्र, सेमापुर (कटिहार): विश्व एड्स दिवस के अवसर पर सेमापुर स्थित जेएनसी हाई स्कूल में एड्स के प्रति जागरूक करने को लेकर कार्यक्रम का आयोजन प्रतिज्ञान सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वीप प्रज्वलित कर विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह के द्वारा किया गया। वही अध्यक्षता संस्था के सचिव पम्मी चौधरी के द्वारा किया गया। सचिव ने बच्चों के बीच एड्स के फैलने और इससे बचाव पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि एड्स कोई छुआछूत की बीमारी नहीं है। यह संक्रमित व्यक्ति से यौन संबंध से फैलता है। एड्स छूने से, साथ खाने से नहीं फैलता है। एड्स पीड़ित दवा खाकर अब काम कर रहे हैं। इसके रोगी के साथ कभी भेदभाव का व्यवहार नहीं करना चाहिए। यह छुआछूत की बीमारी नहीं है। एड्स रोगियों के साथ हमेशा मित्रवत व्यवहार करनी चाहिए। वही प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार सिंह, वरीय शिक्षक शमीम अख्तर ने भी बच्चों को एड्स बीमारी के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि एड्स बीमारी असुरक्षित यौन संबंध से होता है। कई लोगों के साथ यौन संबंध बनाने से यह बीमारी फैलती है। जन जागरूकता चलाकर इसे रोका जा सकता है। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक एवं बच्चे मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी