अभिभवकों व छात्रों ने निजी विद्यालय में किया हंगामा

कटिहार। निजी विद्यालय की मनमानी से परेशान अभिभावकों व बच्चों ने गुरुवार को बरमसिया स्थित सेंट स्टीफेंस स्कूल में जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। यह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित अभिभावकों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 10:32 PM (IST)
अभिभवकों व छात्रों ने निजी 
विद्यालय में किया हंगामा
अभिभवकों व छात्रों ने निजी विद्यालय में किया हंगामा

कटिहार। निजी विद्यालय की मनमानी से परेशान अभिभावकों व बच्चों ने गुरुवार को बरमसिया स्थित सेंट स्टीफेंस स्कूल में जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। यह सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित अभिभावकों को समझा-बुझाकर शांत कराया। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में अधिकांश छात्रों को 50 प्रतिशत अंक मिले हैं। कम अंक मिलने के कारण कहीं नामांकन भी संभव नहीं है। अभिभावकों ने आरोप लगाया कि इस इस मामले में विद्यालय के निदेशक से संपर्क किया गया। निदेशक ने अधिक अंक दिलाने और रिजल्ट में सुधार के लिए प्रत्येक छात्रों से 10 हजार रुपये की मांग की। अभिभावकों ने विद्यालय के निदेशक संजय संजय डी क्रुज पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल के बच्चे का फार्म एसबीपी विधा बिहार से भराया जाता है। स्कूल प्रबंधन हर साल लाखों की उगाही अलग अलग फीस व परीक्षा फार्म के नाम पर करता है। इस मौके पर अरूण कुमार श्रीवास्तव, जयप्रकाश पासवान, मुरलीधर दास, विभा देवी, सुबोध कुमार सिंह, अनिल यादव, ललिता कुमारी, भवानी कुमारी, अरविंद चौहान, रमेश कूमार, रामबाबू सिंह सहित दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी