अवैध वसूली के विरोध में छात्रों ने किया सड़क जाम

कटिहार। गुरुवार की दोपहर कटिहार-बलरामपुर एस एच 98 को उत्क्रमित उच्च विद्यालय लहरिया क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jan 2021 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jan 2021 09:20 PM (IST)
अवैध वसूली के विरोध में छात्रों ने किया सड़क जाम
अवैध वसूली के विरोध में छात्रों ने किया सड़क जाम

कटिहार। :गुरुवार की दोपहर कटिहार-बलरामपुर एस एच 98 को उत्क्रमित उच्च विद्यालय लहरिया के छात्र-छात्राओं ने स्कूल के समीप जाम कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना था कि विद्यालय प्रशासन द्वारा प्रायोगिक विषयों में अंक देने के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है। प्रत्येक विषय में छात्रों से पांच सौ रूपये लिए गए हैं। नहीं देने वाले छात्रों को अंक नहीं देने की धमकी दी जाती है। भय से सभी ने रुपए दिए हैं। मौके पर मौजूद छात्रा असमत आरा, सफिया खातून, सामाथुन खातून, शाहीन परवीन आदि का कहना था कि कोरोना के कारण वैसे ही उन लोगों के अभिभावकों की आर्थिक स्थिति खराब है। इस स्थिति में भी यहां अवैध वसूली की जा रही है। इधर सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी राजाराम पंडित एवं अंचलाधिकारी अमर कुमार राय घटनास्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों की समस्याओं को सुना तथा छात्रों द्वारा लिखित शिकायत देने के उपरांत दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा का भरोसा बच्चों को दिया। उनके आश्वासन पर जाम हटाया गया। यहां बता दें कि मैट्रिक और इंटर के परीक्षा में अंक देने के नाम पर बारसोई क्षेत्र के विभिन्न उच्च विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा महाविद्यालयों में भी छात्रों से मोटी रकम वसूली की जा रही है।

chat bot
आपका साथी