हाइवा परिचालन के खिलाफ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र के जल्ला हरेरामपुर गांव की मुख्य सड़क मार्ग होकर मिट्टी लदे हाइवा ट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Mar 2021 11:10 PM (IST) Updated:Wed, 03 Mar 2021 11:10 PM (IST)
हाइवा परिचालन के खिलाफ 
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
हाइवा परिचालन के खिलाफ ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

कटिहार। प्रखंड क्षेत्र के जल्ला हरेरामपुर गांव की मुख्य सड़क मार्ग होकर मिट्टी लदे हाइवा ट्रकों के परिचालन के खिलाफ लोग सड़क पर उतर गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने जल्ला-हरेरामपुर मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की।

बता दें कि प्रखंड मुख्यालय से लगभग सौ मीटर की दूरी पर महानंदा नदी के किनारे महीनों से खनन माफिया और स्थानीय बिचौलियों के मिली भगत से मिट्टी लदा हाइवा ट्रक का परिचालन हो रहा है। इसकी जानकारी रहते हुए भी स्थानीय प्रशासन चुप्पी साध रखा है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना हैं कि ट्रक के परिचालन से पूरा गांव धूल से पटा रहता है। घना आबादी के कारण बच्चों, बूढ़ों सहित महिलाओं का आवागमन भी सड़क पर होता है। इससे हर पल घटना की आशंका बनी रहती है। इतना ही नहीं, इससे सड़क का हाल भी खास्ता होता जा रहा है। इधर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी बिपिन कुमार ने कहा कि जांच के उपरांत इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी