जलजमाव और ट्रैफिक जाम पर दुकानदारों ने जताया आक्रोश

कटिहार। शहर के हवाई अड्डा चौक पर जलजमाव एवं ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर दुकानदार सहित राहगीरों ने जलजमाव में खड़ा होकर नगर निगम और स्थानीय विधायक के खिलाफ आक्रोश जताकर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:02 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:02 PM (IST)
जलजमाव और ट्रैफिक जाम पर 
दुकानदारों ने जताया आक्रोश
जलजमाव और ट्रैफिक जाम पर दुकानदारों ने जताया आक्रोश

कटिहार। शहर के हवाई अड्डा चौक पर जलजमाव एवं ट्रैफिक जाम की समस्या को लेकर दुकानदार सहित राहगीरों ने जलजमाव में खड़ा होकर नगर निगम और स्थानीय विधायक के खिलाफ आक्रोश जताकर प्रदर्शन किया। मौके पर जाप छात्र जिलाध्यक्ष चंदन यादव ने कहा कि जलजमाव एवं ट्रैफिक जाम से स्थानीय दुकानदार एवं आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा हैं। जाम की समस्या से आए दिन दुकानदारों की दुकानदारी मार खा रही है। जलजमाव के कारण हमेशा सड़क पर सैकड़ो वाहनों का जाम लगा रहता हैं। वहीं ग्रामीण श्याम सिंह, रंजीत साह, संतोष, मुलायम यादव, रोहन पोद्दार, राधा मोहन यादव, छोटू पोद्दार, सुनील मालाकार, आशोक यादव, नौशाद आलम, विक्की पाल इत्यादि ने कहा कि जलजमाव एवं ट्रैफिक जाम की समस्या से कई बार जिला प्रशासन, नगर निगम, विधायक, सांसद, वार्ड पार्षद समेत अन्य नेताओं को अवगत करा चुके हैं। इसके बावजूद इसके समाधान को लेकर कोई पहल नहीं हो पा रही हैं। यहां रोजाना जाम व जलजमाव की समस्या विकरांल होती जा रही है। कहा कि नगर निगम टैक्स वसूलने में व्यस्त हैं। वहीं जिला प्रशासन वाहन जांच में व्यस्त हैं। इन लोगों को सिर्फ जनता से पैसा चाहिए। आक्राशित लोगों ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद से जलजमाव एवं ट्रैफिक जाम की समस्या को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी