अनियंत्रित कार ने तीन साइकिल सवार को कुचला, एक की मौत

कटिहार। कटिहार- पूर्णिया सड़क मार्ग पर रौतारा थाना क्षेत्र के चमरू पोखर के समीप रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:28 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:28 PM (IST)
अनियंत्रित कार ने तीन साइकिल 
सवार को कुचला, एक की मौत
अनियंत्रित कार ने तीन साइकिल सवार को कुचला, एक की मौत

कटिहार। कटिहार- पूर्णिया सड़क मार्ग पर रौतारा थाना क्षेत्र के चमरू पोखर के समीप रविवार की सुबह अनियंत्रित कार ने तीन साइकिल सवार को कुचल दिया। घटना में एक साइकिल सवार की मौत हो गई। जबकि दो अन्य जख्मी हो गए। घायल को कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, रानीपतरा से रौतारा की ओर तीन साइकिल सवार आ रहे थे। पूर्णिया की ओर तेज गति से जा रही कार की चपेट में तीनों साइकिल सवार आ गए। घटना में हसनगंज थाना क्षेत्र के महनौर गांव निवासी तारिक अनवर की मौके पर मौत हो गई। वहीं नूर आलम व अशफाक आलम नामक दो अन्य साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। मृतक के भाई मोहम्मद निजाम ने बताया कि तारिक रानीपतरा से सब्जी की बिक्री कर वापस गांव लौट रहा था। विपरीत दिशा से आ रही कार से कुचल जाने के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही यातायात डीएसपी जयप्रकाश नारायण घटनास्थल पर पहुंचे। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि घायलों का इलाज चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। घटना के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घटना पर आक्रोश जताते हुए कहा कि वाहनों की तेज गति के कारण आए दिन दुर्घटना होती रहती है। यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई के नाम पर महज औपचारिकता भर पूरी की जाती है। फोरलेन निर्माण कार्य शुरू होने के बाद से इस सड़क पर वाहन बेलगाम गति से चलाई जा रही है।

chat bot
आपका साथी