अभाविप ने केबी झा कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

कटिहार। स्नातक प्रथम और द्धितीय खंड संत्र 2016-19 में प्रेमोटेड एवं पेडिग वाले छात्रों के परीक्ष्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 10:25 PM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 10:25 PM (IST)
अभाविप ने केबी झा कॉलेज 
के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन
अभाविप ने केबी झा कॉलेज के प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

कटिहार। स्नातक प्रथम और द्धितीय खंड संत्र 2016-19 में प्रेमोटेड एवं पेडिग वाले छात्रों के परीक्षा फार्म भरने को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने केबी झा कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रविशंकर मिश्रा को ज्ञापन सौपा। अभाविप के नगर सह मंत्री विक्रात सिंह ने लिखित आवेदन में कहा कि विश्वविद्यालय द्धारा सत्र 2017-20 के लिए स्पेशल परीक्षा में फार्म भरने का आदेश दिया गया है, जबकि छात्र संगठनों द्धारा कई माह से 2016-19 सत्र के छात्रों का स्नातक प्रथम व द्धितीय खंड के छात्रों का भविष्य खराब ना हो, इसके लिए विशेष परीक्षा की मांग करते रहे हैं। ऐसे हजारों छात्र जो दो विश्वविद्यालय के चक्कर में फंसे हुए हैं, उनके बारे में कुछ नहीं सोचा जा रहा है। उन्होंने कहा कि सत्र 2017-20 के लिए स्पेशल परीक्षा में 2016-19 सत्र के छात्रों को एक मौका दिया जाए ताकि छात्रों का भविष्य सुरक्षित हो। इस मौके पर जितेंद्र कुमार, रोहित कुमार, आंनद, राजा कुमार, सतीश कुमार, संजय मंडल, लक्ष्मी कुमारी, अंनुज कुमार, मिलन कुमारी, सुरेश कुमार, सहित कई छात्र मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी