हर हाल में बच्चों को कृमि की दवा खिलाएं

मेडिकल टीम ने छात्र छात्राओं के बीच अल्बेंडाजोल का टेबलेट बांटे फोटो नंबर 19 एआर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:11 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:11 AM (IST)
हर हाल में बच्चों को कृमि की दवा खिलाएं
हर हाल में बच्चों को कृमि की दवा खिलाएं

मेडिकल टीम ने छात्र छात्राओं के बीच अल्बेंडाजोल का टेबलेट बांटे

फोटो नंबर 19 एआरआर 553

कैप्शन: कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को दवा देते डाक्टर

संसू, जोकीहाट, (अररिया): कृमि बच्चों के स्वास्थ्य को प्रभावित करता है। बच्चों की सभी शारीरिक क्षमता धीरे धीरे क्षीण होने लगती है। इसके अलावा खून की कमी सहित कई समस्याएं धीरे धीरे परिलक्षित होने लगती है। इसलिए हर हाल में बच्चों को कृमि की दवा खिलानी चाहिए। उक्त बातें जोकीहाट रेफरल प्रभारी डॉ जावेद आलम ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जोकीहाट में छात्र-छात्राओं को अल्बेंडाजोल टेबलेट वितरण के दौरान उपस्थित छात्राओं और शिक्षकों से कहीं। इस दौरान मेडिकल टीम ने छात्राओं के बीच अल्बेंडाजोल टैबलेट वितरण किया। इस दौरान स्वास्थ प्रबंधक उमेश कुमार, बीटीओ मासूम रेजा पिरामल फाउंडेशन, बीआरपी तनवीर आलम, मुश्फीक आलम, वार्डेन सबिका कुमारी, नाजिश सबा, केयर के बीएम फैसल सहित कस्तूरबा विद्यालय की सभी छात्राएं मौजूद थीं।

chat bot
आपका साथी