प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली को ले तीन पर प्राथमिकी

- संसू., ताराबाडी, (अररिया): अररिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम झौवा, पंचायत बटुरबाड़ी प्रधानमंत्री

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 01:09 AM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 01:09 AM (IST)
प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली को ले तीन पर प्राथमिकी
प्रधानमंत्री आवास योजना में अवैध वसूली को ले तीन पर प्राथमिकी

- संसू., ताराबाडी, (अररिया): अररिया प्रखंड अंतर्गत ग्राम झौवा, पंचायत बटुरबाड़ी प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम किस्त एवं द्वितीय किश्त की राशि दिलाने के एवज में दबाव बनाकर अवैध ढंग से राशि की उगाही पर ताराबाड़ी थाना में बीडीओ मनोज कुमार अररिया ने मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें मोहम्मद नौशाद, पिता नसीम, झौवा पूरब टोला ,मुखिया ग्राम पंचायत बटुरबाड़ी के साढू के पुत्र मोहम्मद जुबैर, पिता मोहम्मद कयामुद्दीन वार्ड नंबर 4, बटुरबाडी मोहम्मद शाहबाज उर्फ मुकर्रम पिता मुजहरम वार्ड नंबर 5 के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार

जिला पदाधिकारी बैद्यानाथ यादव द्वारा इसकी जांच जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह वरीय पदाधिकारी से कराने के बाद यह कार्रवाई की गई है। प्राथमिकी प्रखंड विकास पदाधिकारी अररिया ने 19 जनवरी को दर्ज कराई है। इससे पहले ग्राम झौवा, पंचायत बटुरबाड़ी निवासी मोहम्मद एकराम आलम एवं अन्य 23 लाभुकों द्वारा संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित आवेदन पत्र जिला पदाधिकारी बैद्यनाथ यादव को देकर रिश्वत वसूलने की शिकायत की गई थी। जिसकी जांच भू अर्जन पदाधिकारी ने की थी।

chat bot
आपका साथी