बीपीएससी परीक्षा: 26 केन्द्रों पर शामिल हुए 6393 परिक्षार्थी, 4713 रहे अनुपस्थित

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 64वीं प्रारंभिक परीक्षा 26 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Dec 2018 12:21 AM (IST) Updated:Mon, 17 Dec 2018 12:21 AM (IST)
बीपीएससी परीक्षा:  26 केन्द्रों पर शामिल हुए 6393 परिक्षार्थी, 4713 रहे अनुपस्थित
बीपीएससी परीक्षा: 26 केन्द्रों पर शामिल हुए 6393 परिक्षार्थी, 4713 रहे अनुपस्थित

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 64वीं प्रारंभिक परीक्षा 26 केन्द्रों पर शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न हो गया। किसी भी केंद्रों से किसी के निष्कासन या अन्य गड़बड़ी की सूचना नहीं है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी केन्द्रों पर जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल की तैनाती की गई थी। केद्राधीक्षकों को भी कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। सदर अनुमंडल पदाधिकारी नीरज कुमार ने बताया कि जिले में कुल 11080 परीक्षार्थियों में 6393 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। कुल 4713 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। किस केन्द्र पर कितने परीक्षार्थी हुए सम्मिलित

केन्द्र---------- सम्मिलित परीक्षार्थी

राजकीय पोलिटेकनिक- 234

डीएस कालेज - 481

एमजेएम महिला कालेज - 246

केबी झा कालेज - 297,

सुर तुलसी इंटर कालेज - 309

सीताराम राम चमरिया डीग्री कालेज - 219,

सीताराम चमरिया इंटर कालेज - 229

इंटर कालेज बीएमपी-7 - 143

महेश्वरी एकाडमी कटिहार - 284

हरीशंकर नायक उच्च विद्यालय - 336

उमा देवी मिश्रा बालिका उच्च विद्यालय - 290

राजकीयकृत उच्च विद्यालय - 220

गांधी उच्च विद्यालय न्यू कोलोनी - 316

मारवाड़ी पाठशाला बड़ा बाजार - 163

एमबीटीए इस्लामिया उच्च - 323

राजकीय उच्च विद्यालय - 231

उच्च विद्यालय बीएम पी सात - 239

मारवाड़ी उच्च्तर माध्यमिक पाठशाला - 163

ईमाकुलेट स्कूल बरमसिया - 157

रामकृष्ण मिशन विद्या मंदिर - 174

चिल्ड्रेन हैप्पी होम - 200

स्कांटिश पब्लिक स्कूल - 222

एसबीपी विद्या विहार - 234,

कर्नल एकाडमी सिरसा - 175

डान बोस्को इंग्लिश स्कमल महंत नगर - 285

chat bot
आपका साथी