एलाइंस क्रिकेट अकादमी ने एलडब्लूसी को चार विकेट से हराया

संवाद सूत्र, कटिहार: डीएस कालेज में चल रहे जिला क्रिकेट लीग डिवीजन बी के पुल डी का मैच

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 01:51 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 01:51 AM (IST)
एलाइंस क्रिकेट अकादमी ने एलडब्लूसी को चार विकेट से हराया
एलाइंस क्रिकेट अकादमी ने एलडब्लूसी को चार विकेट से हराया

संवाद सूत्र, कटिहार: डीएस कालेज में चल रहे जिला क्रिकेट लीग डिवीजन बी के पुल डी का मैच सोमवार को एलाइंस क्रिकेट अकादमी एवं एलडब्लूसी के बीच खेला गया। इसमें एलाइंस क्रिकेट अकादमी के कप्तान रोहन कुमार ने टॉस जीत कर पहले गेंदबा•ाी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलडब्लूसी मात्र 118 रन ही बना पाई। इसमें गौरव कश्यप ने शानदार 56 रनों की पारी खेली। गौरव के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज टिक नहीं पाए। एलाइंस क्रिकेट अकादेमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए परवे•ा आलम ने 13 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिया। सोहैल ने 15 रन देकर दो विकेट जबकि रोहन ने 14 रन देकर दो विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए एलाइंस क्रिकेट अकादमी ने छह विकेट खो कर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इसके प्रमुख स्कोरर विवेक गुप्ता ने सबसे ज्यादा 26 रन, विवेक शर्मा ने 18 रन, अमन खान ने 15 जबकी अंशु ने 12 रन बनाया। एलडब्लूसी की ओर से गेंदबाजी में आकर्षण का केंद्र गौरव कश्यप रहे। उन्होंने छह ओवर में 35 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट प्राप्त किया। इस तरह एलाइंस क्रिकेट अकादमी ने इस मैच को चार विकेट से जीत कर दो अंक प्राप्त किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार एलडब्लूसी के गौरव कश्यप को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका गौतम कुमार और दीपक जैसवाल ने निभाई। जबकि स्कोरर सोनू कुमार थे। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रितेश कुमार ने बताया के मंगलवार को मैच पूल बी से सन्नी कोल्ट्स व काढ़ागोला क्रिकेट क्लब के बीच होगा।

chat bot
आपका साथी