सामुदायिक शौचालय में लगा कचरों का अंबार

फोटो:-17 केएटी- 2 - हाट व बाजार में नहीं है शौचालय की व्यवस्था संवाद सूत्र, बरारी (कटि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 01:15 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 01:15 AM (IST)
सामुदायिक शौचालय में लगा कचरों का अंबार
सामुदायिक शौचालय में लगा कचरों का अंबार

फोटो:-17 केएटी- 2

- हाट व बाजार में नहीं है शौचालय की व्यवस्था

संवाद सूत्र, बरारी (कटिहार) : स्वस्थ्य भारत मिशन एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता और खुले में शौच से मुक्ति को लेकर लगातार कवायद की जा रही है। लेकिन सार्वजनिक स्थलों पर शौचालय का अभाव अभियान की सफलता पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। क्षेत्र के बरारी हाट सहित बस पड़ाव एवं सामुदायिक स्थलों पर शौचालय का अभाव बरकरार है। करीब डेढ़ दशक पूर्व यहां जवाहर रोजगार योजना से निर्मित सामुदायिक शौचालय भवन उपेक्षा के कारण ध्वस्त हो चुका है। इसका उपयोग कचरा फेंकने के लिए किया जाता है। लेकिन उसके जीर्णोंद्धार की कवायद नहीं की जा रही है। बरारी हाट लेसी भूपेन्द्र ¨सह सहित धनजीत यादव, आशुतोष चौधरी, अजीत कुमार ¨सह, सीताराम चौधरी, मनोज महलदार आदि ने सामुदायिक शौचालय की व्यवस्था करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी