लीड- पेज पांच- कार्यालय का सामान ले जा रहे ट्रक समेत अभियंता को लोगों ने घेरा

फोटो- 18 केएटी- 17 खास बातें- -बिना अनुमति ही ले जाया जा रहा था सामान, विधायक व एसडीओ भ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:14 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:14 AM (IST)
लीड- पेज पांच- कार्यालय का सामान ले जा रहे ट्रक समेत अभियंता को लोगों ने घेरा
लीड- पेज पांच- कार्यालय का सामान ले जा रहे ट्रक समेत अभियंता को लोगों ने घेरा

फोटो- 18 केएटी- 17

खास बातें-

-बिना अनुमति ही ले जाया जा रहा था सामान, विधायक व एसडीओ भी मौके पर पहुंचे

- एसडीओ ने तत्काल कार्यालय में सामान शिफ्ट करने का दिया निर्देश, मामला ग्रामीण कार्य प्रमंडल का

---------------------------------------------------

संवाद सूत्र, बारसोई (कटिहार) : बारसोई अनुमंडल कार्यालय परिसर में ई किसान भवन में स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण कार्य प्रमंडल संगठन दो (एलईओ 2) के कार्यालय का उपस्कर सहित अन्य सामान ट्रक में लादकर ले जा रहे विभाग के सहायक इंजीनियर को स्थानीय लोगों ने घेर लिया। लोगों ने ट्रक को रोक जमकर हंगामा शुरु कर दिया और त्वरित कार्रवाई नहीं होता देख लोग ट्रक के आगे धरना पर बैठ नारे बाजी शुरु कर दी।

यह घटना रविवार दोपहर की है। इधर हंगामा की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक महबूब आलम एवं एसडीओ पवन कुमार मंडल भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा तत्काल ट्रक पर लदे सामान को उतरवाया। इतना ही नहीं नवस्थापित कार्यपालक अभियंता से दूरभाष पर संपर्क कर उन्हें बारसोई में कार्यालय चलाने और कार्यालय में उपस्थित रहने का निर्देश दिया। पटना व कटिहार से ही संचालित होता रहा है कार्यालय

बता दें कि गत पांच वर्षों से बारसोई में क्षेत्रीय ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल 2 का कार्यालय है, परंतु यहां पदाधिकारी कभी आते नहीं है। सिर्फ गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के दिन अधिकारी यहां अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं। पटना और कटिहार से ही कार्यालय का संचालन करते रहे हैं। इसी बीच बिना किसी प्रशासनिक आदेश से यहां का सामान कटिहार ले जाया जा रहा था। विधायक ने की अभियंताओं पर मुकदमा दर्ज करने की मांग

वहीं घटनास्थल पर मौजूद विधायक महबूब आलम ने अनुमंडल पदाधिकारी से सामान ले जाने वाले सहायक अभियंता पर और कार्यपालक अभियंता पर आपराधिक मुकदमा दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिना सूचना बिना नोटिफिकेशन के चोरी चुपके कार्यालय का सामान ले जाना एक अपराध है। यह पूरी तरह मनमानी है और ऐसे मामलों में तत्काल कठोर कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं ट्रक रोकने वाले और प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भी सामान ले जाने वाले अभियंता और कार्यपालक अभियंता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इस अवसर पर पूर्व विधायक मु. सिद्दीक आलम, कांग्रेसी नेता मु. शौकत आलम, राकपा नेता नगीना प्रसाद यादव, राजद नेता विमल रविदास, दीना प्रसाद यादव, मु. मिथुन, राजेंद्र यादव, वार्ड पार्षद दीपक दास, मु. अरमान आलम, अब्दुल चवन्नी, आदि मौजूद थे। हर हाल में बारसोई में ही चलेगा कार्यालय: एसडीओ

इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी श्री मंडल ने कहा कि अगर बारसोई में किसी प्रकार की असुविधा हो रही है तो यथासंभव उन असुविधाओं को दूर किया जाएगा। परंतु कार्यालय हर हाल में बारसोई में ही चलाना है।

chat bot
आपका साथी