जेपी आंदोलन की 44वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन

फोटो - 18 केएटी - 26 संवाद सूत्र, कुर्सेला, (कटिहार) : जेपी आंदोलन की 44वीं वर्षगांठ पर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 12:11 AM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 12:11 AM (IST)
जेपी आंदोलन की 44वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन
जेपी आंदोलन की 44वीं वर्षगांठ पर कार्यक्रम का आयोजन

फोटो - 18 केएटी - 26

संवाद सूत्र, कुर्सेला, (कटिहार) : जेपी आंदोलन की 44वीं वर्षगांठ पर संपूर्ण क्रांति मंच के तत्वाधान में जेपी आदर्श के अनुरूप नव बिहार निर्माण हेतु संकल्प दिवस का आयोजन मध्य विद्यालय खेरिया में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी रामनिवास ¨सह ने किया। इस मौके पर जय प्रकाश महंत, अजीत मोदी मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेपी आंदोलन के पेंशनधारियों को मुफ्त मेडिकल, चिकित्सा की प्रक्रिया को सरल बनाने, बिहार राज्यपथ या अंडरटे¨कग बसों में एक सहकर्मी के साथ मुफ्त यात्रा सुविधा हेतु पास दिए जाने, जेपी सेनानियों को उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, अन्य राज्यों के जेपी सेनानियों को मिल रही पेंशन राशि के आलोक में राशि बढा कर 10 हजार एवं 20 हजार प्रति माह करने। जेपी सेनानियों के विधवा पत्नी को लाभ देने एवं स्मारक का निर्माण कराने की मांग की। इसके साथ ही अन्य मुद्दे और सेनानियों के हितों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान जेपी सेनानी कार्यालय का उद्घाटन स्वर्गीय मुरली मनोहर ठाकुर के स्मृति में उनके आवास पर खोला गया। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार विद्यार्थी, भागवत प्रसाद यादव, अशोक कुमार जयसवाल, राधा कांत झा, पांचू साह, सियाराम गुप्ता, कृष्ण मुरारी चौधरी, विष्णु देव जयसवाल, श्याम किशोर शर्मा, वीरेंद्र महतो, विनोद अग्रवाल, विनय कुमार झा, अशोक साह आदि जेपी सेनानी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी